Bihar: बीमा भारती को लेकर गोपाल मंडल का बड़ा बयान, जानिए क्या बोले…

Gopal Mandal about Bima Bharti
Gopal Mandal about Bima Bharti: बिहार में विधायक बीमा भारती के पति व बेटे को लेकर राजनीति तेज है। अब जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने भी बीमा भारती को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि बीमा भारती को लगता है की उनके पुत्र और पति की गिरफ्तारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर हुई है। इसमें ऐसी कोई सत्यता नहीं है। हालांकि बीमा भारती ने मीडिया से मुखातिब होकर बीते दिनों मौजूदा सरकार पर पति व पुत्र की गिरफ़्तारी को लेकर बड़ा आरोप लगाया है।
फोन पर धमकी को लेकर बोल ये…
वहीं गोपाल मंडल ने कहा की बेटा के नाम, पति के नाम हथियार का लाईसेंस नहीं था। इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। वहीं बीमा भारती को फोन पर धमकी देने की बात को लेकर भी विधायक गोपाल मंडल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरा और बीमा भारती का क्वार्टर बगल में है। उनको कोई फ़ोन कर धमकी दिया जब उनकी बेटी चिल्लाई तो हम आए। हमने फ़ोन लिया उसको समझाया कि सरकार गिराने में भले बीमा भारती का हाथ हो लेकिन सरकार तो अब बना गई है। इसपर उधर से हमको भी गाली दी।
‘कुछ दारू पिए लोग ऐसा करते हैं’
वहीं उनसे पूछा गया कि धमकी देने वाले कौन हो सकते हैं? इसपर उन्होंने कहा कि कुछ दारू पिए लोग ऐसे करते हैं वह भूमिहार वर्ग के लोग हैं। वही अल्बल कहते हैं। जान से मार देंगे, गोली मार देंगे यही सब अलबल कहा।
रिपोर्टः ईशु राज, संवाददाता, भागलपुर, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: विधानसभा में संस्कारों की झलक और हास्य-विनोद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”