Delhi High Court: महुआ मानहानि मामले की सुनवाई आज, कैश-फॉर-क्वेरी केस में मोइत्रा की सांसदी जा चुकी है
कैश-फॉर-क्वेरी मामले में घिरी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने मानहानि की याचिका दिल्ली हाई कोर्ट में लगाई थी। आज इस मामले में फैसला होगा। महुआ ने कहा कि कैश-फॉर-क्वेरी मुद्दा झूठा था। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और सुप्रीम कोर्ट के वकील अनंत देहाद्राई ने उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाकर उनकी छवि को बदनाम करने की कोशिश की है।
महुआ की याचिका में निशिकांत दुबे और देहाद्राई पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने धन लेकर संसद में प्रश्न पूछे थे। 15 अक्टूबर 2023 को निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा। इस पत्र में उन्होंने कहा कि बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी ने उनसे पैसे लेकर सवाल पूछे। इनमें से कुछ प्रश्न अडानी समूह से संबंधित थे। इसके अलावा, अनंत देहाद्राई ने CBI से शिकायत की कि महुआ मोइत्रा ने हीरानंदानी को लोकसभा का ऑनलाइन अकाउंट दिया था। महुआ मोइत्रा ने इस आधार पर पचास से सत्तर तक प्रश्न पूछे थे।
दिल्ली हाईकोर्ट में महुआ मोइत्रा ने निशिकांत दुबे, देहाद्राई और कुछ मीडिया संस्थाओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। बाद में, महुआ ने मीडिया संगठनों को मामले से बाहर निकालने की मांग की, जो कोर्ट ने मान ली। अब केवल निशिकांत दुबे और अनंत देहाद्राई के खिलाफ मुकदमा चल रहा है।
ये भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र का छठा दिन आज, महुआ के निष्कासन पर बहस हो सकती है, एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट