Delhi: भारत-कनाडा तनाव के बीच फंसा छात्रों का भविष्य
Delhi: भारत को लेकर कनाडा के पीएम द्वारा दिए गए बयान के बाद भारत-कनाडा के रिश्ते पर नकारात्मक प्रभाव पड़ना शुरु हो गया था। इससे विशेष तौर पर स्टूडेंट्स प्रभावित होंगे। बता दें कि चंडीगढ़ में कनाडा के दूतावास का क्षेत्रीय कार्यालय बंद कर दिया गया है। इस कार्यालय के माध्यम से पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के हजारों छात्र हर साल सितंबर और जनवरी में पढ़ाई लिए कनाडा जाते थे। लेकिन दूतावास बंद होने से जनवरी में अपनी पढ़ाई की शुरुआत करने वाले छात्रों में घबराहट दिख रही है।
Delhi: छात्रों को दौड़ने होंगे दिल्ली
क्षेत्रीय कार्यालय बंद होने से अब छात्रों को दिल्ली जाना होगा। इससे छात्रों के जेब पर असर पड़ेगा साथ ही साथ समय की भी बर्बादी होगी। कनाडा में रह रहे भारतीय लोगों को अपने रिश्तेदारों से मिलने में दिक्कतें भी आ रही है। क्योंकि उन्हें विजिटर वीजा मिलने में समस्या आ रही है।
कनाडा में बड़ी संख्या में रहते हैं NRI
वो एनआरआई जो कनाडा में रहते हैं। भारत आने की तैयारी काफी समय पहले ही शुरू कर देते हैं। इसी कड़ी में वे लोग अपने बच्चों और रिश्तेदारों की शादी में आने के लिए टिकट बुक करवाई हुई है। लेकिन भारत-कनाडा के बीच जारी तनाव के बीच उन्हें रास्ता नहीं दिख रहा कि वो अब क्या करे। इन दोनों देशों के बीच रिश्ते में मधुरता कब आएगी ये देखने वाली बात है।
ये भी पढ़ें- Steel Plant In Ludhiana: देश का दूसरा सबसे बड़ा प्लांट का शिलान्यास, खुलेंगे रोजगार के दरवाजे