त्रिलोकपुरी गोलीबारी में घायल बॉडीबिल्डर की मौत, परिवार ने डीसीपी कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

Delhi

Delhi

Share

Delhi : पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिलोकपुरी में गोलीबारी में घायल हुए बॉडीबिल्डर रवि यादव की शुक्रवार को मैक्स अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। रवि की मौत से नाराज परिवार ने शुक्रवार शाम पूर्वी दिल्ली की डीसीपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। परिवार ने जांच में शामिल अधिकारी पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया।

मृतक के चाचा देवेंद्र यादव ने बताया कि रवि की हत्या के मामले में जांच अधिकारी सही तरीके से जांच नहीं कर रहे हैं। उन्होंने अब तक चश्मदीद का भी बयान दर्ज नहीं किया है। जांच के नाम पर पीड़ित परिवार को ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को निकालने के लिए कहा जा रहा है। देवेंद्र यादव का कहना की आरोपी नशे का कारोबार करता है. रवि इसका विरोध करता था जिसकी वजह से उसने उसकी हत्या कर दी। उनकी मांग है कि इस पूरे मामले की जांच दूसरे जांच अधिकारी को सौपी जाए।

उसकी मौत हो गयी

बुधवार रात तकरीबन 12 बजे रवि अपने दोस्तों के साथ अपने घर के पास त्रिलोकपुरी 13 ब्लॉक के मंदिर वाले पार्क में लकड़ी जलाकर आग ताप रहा था। बताया जा रहा कि तभी कुछ बदमाश वहां पहुंचे और उन्होंने रवि पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। रवि को पांच गोली लग गई और वह वही बेहोश हो गया.आनन फानन में उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाएगा। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटपड़गंज मैक्स में भर्ती कराया गया है. जहा उसकी मौत हो गयी।

परिवार से पुरानी दुश्मनी

वहीं, इस पूरे मामले में डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने कहा कि पीड़ित रवि यादव और उसके परिवार की सुनील गुप्ता उर्फ ​​गोलू के परिवार से पुरानी दुश्मनी है। रवि के चाचा देवेंद्र यादव केकेडी कोर्ट में वकालत करते हैं. पीड़ित पहले भी हत्या के प्रयास के एक मामले में शामिल था, जिसमें उन्होंने आरोपी गोलू पर चाकू और डंडे से हमला किया था।

कुछ दिन पहले, यह आरोप लगाया गया था कि गोलू के भाई विपिन को वीरेंद्र द्वारा दायर कई शिकायतों/आरटीआई के कारण अपनी नौकरी खोनी पड़ी थी। ऐसा कहा जाता है घटना वाले दिन दोनों पक्षों के वकीलों के बीच किसी मुद्दे पर केकेडी कोर्ट में तीखी नोकझोंक हुई थी। डीसीपी ने कहा की दो नामजद आरोपियों को पकड़ लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें : अल्लू अर्जुन को पुलिस ने संध्या थिएटर मामले में किया गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *