Parliament Smoke Color Attack: TMC नेता संग ललित झा की एक तस्वीर पोस्ट की, कहा – क्या सबूत काफी नहीं

Parliament Smoke Color Attack: TMC नेता संग ललित झा की एक तस्वीर पोस्ट की, कहा - क्या सबूत काफी नहीं
Parliament Smoke Color Attack: संसद में सुरक्षा उल्लंघन की घटना ने सभी को चौका कर रख दिया है। और विपक्षी दल बीजेपी पर सवाल उठा रही है। लेकिन अब बीजेपी ने सभी को मुंह तोड़ जवाब दिया है।
क्या सबूत काफी नहीं – BJP
दरअसल संसद को धुआं-धुआं करने का प्लान बनाने वाले संग TMC विधायक की सेल्फी शेयर कर भाजपा नेता ने पूछा – क्या सबूत काफी नहीं। वहीं बीजेपी ने TMC के साथ-साथ पूरे इंडिया गठबंधन पर साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है।
बीजेपी ने ललित जा की एक तस्वीर पोस्ट की
वहीं बता दें कि बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. सुकांतो मजूमदार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर TMC नेता तपस रॉय के साथ ललित जा की एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “हमारे लोकतंत्र के मंदिर पर हमले के मास्टरमाइंड ललित झा के लंबे समय से टीएमसी के तपस रॉय के साथ घनिष्ठ संबंध थे। क्या ये नेता की मिलीभगत के लिए पर्याप्त सबूत नहीं है?”
TMC विधायक ललित झा ने किया सरेंडर
बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने खुद ही थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया है। क्योंकि ललित झा घटना का वीडियो बनाने के बाद मौके से फरार हो गया था। और वह बस से राजस्थान के नागौर पहुंचा था। जहां अपने दो दोस्तों से मिला और एक होटल में रात रूका। इसके बाद जब उसे एहसास हुआ कि पुलिस उसकी तलाश कर रही है तो वह बस से दिल्ली आ गया और थाने में उसने सरेंडर कर दिया।
ललित झा ने घटना को अंजाम देने के बाद शेयर की थी वीडियो
वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपी ललित झा ने चारों आरोपियों की ओर से घटना को अंजाम देने के बाद इससे संबंधित एक वीडियो अपने NGO पार्टनर को भी भेजा था।
ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/lifestyle/life-insurance-only-5-percent-indian-have-life-insurance-coverage-says-irdai-in-hindi/
FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar