दिल्ली की मतदाता सूची में अवध ओझा का नाम नहीं, चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे केजरीवाल

Delhi
Delhi : अवध ओझा ने अपना वोट ग्रेटर नोएडा से दिल्ली ट्रांसफर कराने के लिए आवेदन किया था, लेकिन अवध ओझा नाम दिल्ली क्षेत्र से मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो पाया है।
दिल्ली के किसी भी क्षेत्र में मतदाता सूची में नाम अभी तक दर्ज न होने के कारण पटपड़गंज से आप प्रत्याशी अवध ओझा का चुनाव लड़ना कानूनी दांव पेंच में फंस गया है। इसे लेकर सोमवार को आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित किया है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाए हैं।
ऐसे में सवाल यह उठता है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए क्या-क्या शर्तें है।
- किसी भी राज्य से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी का भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
- प्रत्याशी की आयु 25 साल से कम नहीं होना चाहिए।
- मानसिसक स्तर पर उम्मीदवार का स्वस्थ होना जरूरी।
- 1951 के मुताबिक प्रत्याशी जहां से चुनाव लडना चाहता है, उसे उस राज्य के किसी भी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से मतदाता होना जरूरी।
- भारत सरकार या किसी राज्य सरकार के अधीन भारतीय संघ के मंत्री के अलावा किसी भी लाभ के पद पर नहीं होना चाहिए।
भारतीय राजनीति व्यवस्था त्रिस्तरीय चुनाव के मुताबिक संचालित है ये स्तर हैं- केंद्र, राज्य और स्थानीय निकाय तीनों स्तर पर राजनीतिक प्रतिनिधियों का चयन चुनाव के माध्यम से होता है। केंद्र में सरकार गठन के लिए लोकसभा चुनाव, राज्य में सरकार लिए विधानसभा चुनाव और लोकल बॉडी के लिए जिला पंचायत चुनाव या शहरी निकाय चुनाव कराए जाते हैं। इन्हीं चुनावों के जरिए हर स्तर पर राजनीति प्रतिनिधि चुने जाते हैं।
मतदाता सूची में नाम होना जरूरी
लोकसभा चुनाव राष्ट्रीय स्तर पर होता है यही कारण है कि लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी का भारत का नागरिक होना जरूरी है। जबकि विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी का भारतीय नागरिक होने के साथ संबंधित राज्य के किसी भी क्षेत्र से मतदाता सूची में नाम होना जरूरी हैं।
मतदाता सूची में अभी तक दर्ज नहीं
अवध ओझा का मामला यहीं पर आकर फंस गया है मतदाता सूची में उनका नाम अभी तक ग्रेटर नोएडा से है। अवध ओझा ग्रेटर नोएडा से वोट ट्रांसफर करने के लिए आवेदन किया था, लेकिन अंतिम तिथि को लेकर विवाद होने से उनका नाम दिल्ली के किसी क्षेत्र से मतदाता सूची में अभी तक दर्ज नहीं हो पाया है। यही वजह है कि उम्मीदवारी को लेकर सवाल उठ खड़े हुए हैं। चर्चा इस बात की है कि क्या अवध ओझा बतौर आप प्रत्याशी पटपड़गंज से चुनाव लड़ पाएंगे?
यह भी पढ़ें : आज के दिन देश में मनाया जा रहा है राष्ट्रीय युवा दिवस, जानिए क्या है इतिहास
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप