‘हिमाचल और उत्तराखंड में मुसीबत में फंसे लोगों की मदद करें’ AAP कार्यकर्ताओं से CM केजरीवाल की अपील
इन दिनों पहाड़ी राज्यों में कुदरत ने कहर मचा दिया है। बाढ़ और लैंडस्लाइड होने के कारण हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश के कारण जहां गंगा का जलस्तर सुबह से ही बढ़ रहा है। वहीं उसका असर अब मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है। वहीं अब दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बाढ़-बारिश और भूस्खलन की वजह से होने वाली जनहानि पर दुख जताया है। सीएम केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से आपदा प्रभावित लोगों की मदद करने की अपील की है।
हिमाचल में 9 लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश के शिमला में सोमवार (14 अगस्त) को बड़ा हादसा हुआ है। यहां भारी बारिश के चलते भूस्खलन हो गया. भूस्खलन की चपेट में शिव मंदिर आ गया. ऐसे में सावन के सोमवार पर पर पूजा करने पहुंचे करीब 50 लोग मलबे में दब गए। 9 शव निकाले जा चुके हैं। जबकि अन्य श्रद्धालुओं को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है।
सीएम केजरीवाल ने की अपील
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, स्थानीय लोग बेहद मुश्किल स्थिति का सामना कर रहे हैं। पहाड़ों में आई इस त्रासदी में जान गँवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएँ।
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट में आगे कहा कि दोनों राज्यों में आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि मुसीबत में फँसे लोगों की मदद करें, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे प्रशासन की मदद करें। इस मुश्किल वक़्त में एक-दूसरे का साथ दें।