अग्निवीर और UCC पर क्या है जेडीयू का स्टैंड?, कैबिनेट मंत्री पद की मांग पर यह बोले चिराग पासवान…

Politics News
Politics News: NDA की नई सरकार के गठन के बीच तमाम तरीके की अफवाहों का भी बाजार गर्म है. वहीं कुछ मुद्दों पर NDA के घटक दलों में मतभेद की ख़बरें सामने आ रही थीं. अब चिराग पासवान ने जहां एक ओर कैबिनेट मंत्री पद की मांग को लेकर अपनी बात स्पष्ट की है तो वहीं जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने अग्निवीर योजना और UCC (यूनीफॉर्म सिविल कोड) पर पार्टी का पक्ष रखा है.
ऐसे में देखना यह है कि अब बीजेपी इन मुद्दों पर क्या स्टैंड लेती है. दरअसल बीजेपी अपने खुद के दम पर बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर सकी है. ऐसे में सरकार बनाने के लिए उसे सहयोगी दलों की जरूरत है. हालांकि NDA के घटक दलों ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को NDA का नेता चुन लिया है तो वहीं सरकार बनाने में सहयोग की घोषणा भी कर दी है.
दिल्ली में जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, अग्निवीर योजना को लेकर मतदाताओं का एक वर्ग नाराज है। हमारी पार्टी चाहती है कि जिन कमियों पर जनता ने सवाल उठाए हैं उन पर विस्तार से चर्चा हो और उन्हें दूर किया जाए. यूसीसी पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर सीएम ने विधि आयोग प्रमुख को पत्र लिखा चुके हैं। हम इसके खिलाफ नहीं हैं लेकिन सभी हितधारकों से बात करके इसका समाधान निकाला जाना चाहिए।
दिल्ली में JDU सांसद राजीव रंजन(ललन) सिंह ने कहा, JDU संसदीय दल की बैठक कल सुबह 9:30 बजे होगी है. हम लोग NDA के साथ हैं और पूरी मजबूती के साथ हैं. पूरी मजबूती के साथ NDA के साथ रहेंगे।
दिल्ली में LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। कल NDA के नेताओं की बैठक थी. प्रधानमंत्री मोदी की वजह से ही NDA को प्रचंड बहुमत मिली है. कल NDA के घटक दलों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को स्वीकारा है.
NDA सरकार में अपनी पार्टी द्वारा 2-3 कैबिनेट पदों की मांग की खबरों पर LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, मैं ऐसी सभी बातों का खंडन करता हूं। कोई मांग नहीं है। कोई मांग हो ही नहीं सकती क्योंकि हमारा लक्ष्य प्रधानमंत्री को फिर से प्रधानमंत्री बनाना था. यह विशेषाधिकार प्रधानमंत्री के पास ही है कि वे अपने मंत्रिमंडल में किसको जगह देते हैं और किसको नहीं देते हैं.
यह भी पढ़ें: विपक्ष के नेताओं का बीजेपी पर जुबानी हमला, अवधेश प्रसाद ने कह दी यह बात…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप