“दिल्लीवासियों को सर झुकाकर नमन करता हूं, दिल्ली ने खुलकर प्यार दिया है” अपने संबोधन में बोले पीएम मोदी

Delhi Assembly Election Result 2025 : "दिल्लीवासियों को सर झुकाकर नमन करता हूं, दिल्ली ने खुलकर प्यार दिया है" अपने संबोधन में बोले पीएम मोदी
Delhi Assembly Election Result 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के द्वारा शानदार जीत दर्ज करने के बाद पार्टी कार्यकर्ता देशभर में ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मना रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सितारमण समेत कई बड़े- बड़े नेता भी बीजेपी मुख्यालय में जश्न मनाने के लिए पहुंचे। वहीं पीएम मोदी जब बीजेपी मुख्यालय के बाहर पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान मुख्यालय के बाहर मोदी, मोदी के नारे लगाए गए। प्रधानमंत्री ने भी जोश और उमंग के साथ कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया।
दिल्लीवासियों को सर झुकाकर नमन करता हूं- पीएम मोदी
भारत माता की जय, यमुना मईया की जय के साथ पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत की। पीएम मोदी ने कहा, “आज दिल्ली के लोगों में उत्साह और सुकून है। मैंने दिल्ली के लोगों से प्रार्थनी की थी कि बीजेपी को सेवा का मौका दीजिए। मैं दिल्ली के हर परिवार को मोदी की गारंटी पर भरोसा करने के लिये दिल्लीवासियों को सर झुकाकर नमन करता हूं। दिल्ली ने खुलकर प्यार दिया है। हम दिल्लीवासियों का कर्ज तेजी से विकास करके चुकाएंगे।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “मैंने हर दिल्लीवासी के नाम एक पत्र भेजा था और आप सबने हर परिवार में मेरा ये पत्र पहुंचाया था। मैंने दिल्ली से प्रार्थना की थी कि 21वीं सदी में भाजपा को सेवा का अवसर दीजिए, दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने के लिए बीजेपी को मौका दीजिए। मैं दिल्ली के हर परिवारजन को मोदी की गारंटी पर भरोसा करने के लिए सिर झुकाकर नमन करता हूं।”
दिल्ली मिनी हिंदुस्तान है- पीएम मोदी
कार्यकार्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं, बल्कि मिनी हिंदुस्तान है। ये लघु भारत है। दिल्ली भारत के विचार को जी-जान से जीती है। एक तरह से दिल्ली विविधताओं से भरे भारत का लघु रूप है। आज इसी विविधता वाली दिल्ली ने बीजेपी को प्रचंड जनादेश का आशीर्वाद दिया। हर भाषा के लोगों ने हर राज्य के लोगों ने कमल के निशान पर बटन दबाया।”
कांग्रेस ने जीरो की डबल हैट्रिक लगाई- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस ने जीरो की डबल हैट्रिक लगाई है। देश की राजधानी में लगातार तीन बार से कांग्रेस का खाता नहीं खुल पा रही है. कांग्रेस पर देश बिल्कुल भी भरोसा करने को तैयार नहीं है। कांग्रेस परजीवी पार्टी है। कांग्रेस अपने सहयोगियों के मुद्दे को चुराती है और फिर उनके वोट बैंक में सेंध मारती है।”
जहां NDA है वहां सुशासन है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि “पूरा देश जानता है कि जहां NDA है वहां सुशासन है, विकास है, विश्वास है। NDA का हर कैंडिडेट, हर जन प्रतिनिधि लोगों के हित में काम करता है। देश में NDA को जहां भी जनादेश मिला है, हमने उस राज्य को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाया है।”
गर्व से कहता था कि मैं पूर्वांचल से सांसद हूं
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पूर्वांचल का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान मैं जहां भी गया वहां गर्व से कहता था कि मैं पूर्वांचल से सांसद हूं। पूर्वांचल के लोगों ने इस रिश्ते को नई ऊर्जा और ताकत दे दी। इसलिए मैं पूर्वांचल के लोगों का वहां के सांसद के नाते विशेष रूप से आभार व्यक्त करता हूं। हम दिल्ली को आधुनिक शहर बनाएंगे। लोगों ने सड़कों को लेकर हमारा काम देखा है।”
मिल्कीपुर में बीजेपी की जीत पर बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, अयोध्या के मिल्कीपुर में भी बीजेपी को शानदार जीत मिली है। हर वर्ग ने भारी संख्या में बीजेपी के लिए मतदान किया है। आज देश तुष्टिकरण नहीं, बल्कि बीजेपी के संतुष्टिकरण की पॉलिसी को चुन रहा है। दिल्ली के बगल में उत्तर प्रदेश है, एक समय में यूपी की कानून व्यवस्था कितनी बड़ी चैलेंज थी। यूपी में दिमागी बुखार का कहर बरसता था, लेकिन हमने इसका अंत करने के लिए संकल्प लेकर काम किया।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई, समाज की खुशहाली के लिए की प्रार्थना
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप