Delhi Assembly election 2025 Live : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी, दोपहर तीन बजे तक 46.55 प्रतिशत मतदान दर्ज

Share

Delhi Assembly election 2025 Live : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। 70 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। बताते चलें कि 1.56 करोड़ वोटर्स मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। 13,766 पोलिंग बूथ हैं। पोलिंग बूथ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। बता दें कि 700 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। इसमें 83.76 लाख पुरुष और 72.36 लाख महिलाएं शामिल हैं।

दोपहर 3 बजे तक 46.55 प्रतिशत मतदान

वाल्मीकि समाज के नेताओं, लोगों को गिरप्तार किया जा रहा : संजय सिंह

AAP नेता संजय सिंह ने कहा, पूरी दिल्ली में वाल्मीकि समाज के नेताओं, लोगों को निशाना बनाते हुए गिरफ्तार किया जा रहा है। मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि वे वाल्मीकि समाज से किस बात की दुश्मनी निकाल रहे हैं?.

दोपहर 1 बजे तक 33.31 प्रतिशत मतदान दर्ज

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया मतदान, बोले – ‘संवैधानिक कर्तव्य है’

भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, मैं हर मतदाता से अपील करना चाहूंगा कि वे मतदान करें। मतदान करना हम सबका संवैधानिक कर्तव्य है। मैं हर मतदाता से अपील करना चाहूंगा कि वे मतदान करें। मतदान करना हम सबका संवैधानिक कर्तव्य है।

मनोज तिवारी ने किया मतदान

दिल्ली में 11 बजे तक 19.95 प्रतिशत मतदान दर्ज

मताधिकार का प्रयोग करें : केजरीवाल

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल और माता-पिता गोबिंद राम केजरीवाल और गीता देवी के साथ लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहुंचे और मतदान किया। केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली के सभी लोगों से विनती करना चाहूंगा कि सब लोग वोट डालने के लिए निकलें और अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

प्रियंका गांधी ने किया मतदान, बोलीं – ‘मतदान कीजिए’

प्रियंका गांधी ने कहा कि यह सबसे बड़ा और अहम अधिकार है। अपने इस अधिकार का इस्तेमाल कीजिए। मैं जानती हूं कि दिल्ली की जनता ऊब चुकी है। तमाम समस्याएं हैं अगर उनका हल करना है तो घरों से बाहर आइए, मतदान कीजिए और अपना संवैधानिक अधिकार स्पष्ट कीजिए।

पवन खेड़ा निजामुद्दीन ईस्ट के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचे और उन्होंने किया मतदान

‘दिल्ली और लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण है’

केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने वोट डाला। उन्होंने कहा, मैं दिल्ली के लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे आएं और मतदान करें, क्योंकि यह उनका अधिकार है और यह दिल्ली और लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण है।

ज्यादा से ज्यादा मतदान करें : गोपाल राय

बाबरपुर सीट से गोपाल राय ने मतदान किया। आज चुनाव का महापर्व है। मैं सभी लोगों से अपील करना चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और काम के लिए मतदान करें। काम करने वाली सरकार बनेगी तो आगे मतदान होगा।

सुबह 9 बजे तक किया गया 8.10% मतदान दर्ज

सबसे ज्यादा वोटिंग की बात करें तो 12.17% मतदान हुआ है। करोल बाग में सबसे कम 4.49% वोटिंग दर्ज हुई है।

लोग काम, सच्चाई और अच्छाई को अपना वोट जरूर देंगे : CM आतिशी

मुख्यमंत्री आतिशी व कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार आतिशी ने कहा, मैंने कालका मैया का आशीर्वाद लिया है। मुझे विश्वास है कि दिल्ली के लोग धर्मयुद्ध में काम, सच्चाई, अच्छाई को अपना वोट जरूर देंगे।

विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डाला वोट

मनीष सिसोदिया ने किया मतदान, कहा – बिजली और पानी के लिए वोट करें

आप नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसृोदिया ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मतदान केंद्र पर वोट डाला है। उन्होंने कहा कि आज मैं अपने परिवार के साथ दिल्ली के लोगों के बेहतर जीवन के लिए वोट देने आया हूं। मैं दिल्ली के लोगों से अपील करूंगा कि वे अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए, अपने परिवारों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए, दिल्ली में बिजली और पानी के लिए वोट करें।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने के बाद बांसुरी स्वराज ने कहा कि आज दिल्ली में लोकतंत्र का त्योहार है और मैं राष्ट्रीय राजधानी के मतदाताओं से बड़ी संख्या में बाहर आने और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने की अपील करता हूं ताकि दिल्ली विकसित राष्ट्र की विकसित राजधानी बन सके।

राहुल गांधी ने किया मतदान

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर ने डाला वोट

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और पत्नी क्योको जयशंकर ने एनडीएमसी स्कूल ऑफ साइंस एंड ह्यूमैनिटीज तुगलक क्रिसेंट में स्थापित मतदान केंद्र पर पहंचे और मतदान किया। केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, मैं एक शुरुआती मतदाता हूं, दिल्ली का मतदाता हूं। मुझे लगता है कि जनता बदलाव के मूड में है।

नई दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने मतदान किया। उन्होंने कहा कि एक मतदाता होने के नाते मैंने देखा है कि कौन सा विधायक मेरे निर्वाचन क्षेत्र में काम करेगा, कौन सी पार्टी अच्छी सरकार बनाएगी, जब मैं बूथ पर था, तो मैं सिर्फ एक मतदाता था।

भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने वोट डाला। इसके बाद उन्होंने कहा, दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी। दिल्ली की जनता विकसित दिल्ली के लिए वोट करने जा रही है।

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाला। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, मैं मुबारकबाद देना चाहता हूं। यह सारे देश के लिए बहुत गर्व की बात है कि आज लोकतंत्र में सब अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।

कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने वोट डाला। कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा, लोगों ने 10 सालों में दिल्ली को 20 साल पीछे जाते हुए देखा है। हमें समय के साथ आगे बढ़ना चाहिए था लेकिन हम पीछे रह गए। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली के जागरुक मतदाता घरों से बाहर निकलेंगे और मुद्दों पर मतदान करेंगे।

आपको बता दें कि शांतिपूर्ण मतदान हो। इसके लिए चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। अर्धसैनिक बलों की 200 कंपनियां लगाई गईं हैं। दिल्ली पुलिस के 35,626 जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात हैं। तीन हजार मतदान केंद्रों को संवेदनशील माना गया है और इनमें से कुछ स्थानों पर ड्रोन से निगरानी की भी व्यवस्था की गई है।

‘पहले मतदान, फिर जलपान…’

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। याद रखना है। पहले मतदान, फिर जलपान…

यह भी पढ़ें : राज्य चुनाव आयोग द्वारा 23 फरवरी को ग्राम पंचायत लखमीर के उत्तर, जिला फिरोजपुर के सदस्यों के चुनाव कराने की घोषणा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *