PM मोदी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों का किया शुभारंभ, कहा- “नेशनल गेम्स एक प्रकार से ग्रीन गेम्स है”

Dehradun : PM मोदी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों का किया शुभारंभ, कहा- "नेशनल गेम्स एक प्रकार से ग्रीन गेम्स है"
Dehradun : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया। उनके साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) मौजूद थे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज से नेशनल गेम्स शुरू हो रहे हैं। ये वर्ष उत्तराखंड के निर्माण का 25वां वर्ष है। इस युवा राज्य में देश के कोने-कोने से आए हजारों युवा अपना सामर्थ्य दिखाने वाले हैं। एक भारत श्रेष्ठ भारत की बड़ी सुंदर तस्वीर यहां दिख रही है। इस बार की नेशनल गेम्स एक प्रकार से ग्रीन गेम्स है।
प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों को किया संबोधित
प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, देवभूमि आज दिव्य हो उठी है। बद्रीनाथ, केदारनाथ और मां गंगा का आशीर्वाद लेकर खिलाड़ी खेल रहे हैं। राज्य में देश के कोने-कोने से आए हजारों युवा अपना सामर्थ्य दिखाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि कई देसी पारंपरिक खेलों को इसमें शामिल किया गया है।
स्पोर्ट्स को भारत के विकास से जोड़ा जा रहा है
उन्होंने आगे कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र काशी से ढाई लाख युवाओं को हर साल खेलने का मौका मिला है। हम स्पोर्ट्स को भारत के विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा मानते हैं। आज स्पोर्ट्स को भारत के विकास से जोड़ा जा रहा है। हम खिलाड़ियों के लिए भी ज्यादा से ज्यादा मौके बना रहे हैं ताकि वे अपने सामर्थ्यों को और निखार सकें। पीएम मोदी ने कहा कि आज सालभर में कई टूर्नामेंट आयोजित किए जा रहे हैं। खेलों इंडिया सीरीज में कई सारे नए टूर्नामेंट जोड़े गए हैं। खेलों इंडिया यूथ गेम्स की वजह से युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिला है।
देश तीसरी आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि देश तीसरी आर्थिक शक्ति बनने के लिए अग्रसर है। उसके पीछे स्पोर्ट्स इकनॉमी भी है। खिलाड़ी के पीछे एक बड़ी टीम होती है। भारत स्पोर्ट्स समान बनाने में आगे बढ़ रहा है। मेरठ में हजारों फैक्ट्रियां हैं जहां स्पोर्ट्स समान बन रहा है। उन्होंने कहा, देश के खिलाड़ी मुझे पीएम, यानी परम मित्र मानते हैं। आपका ये विश्वास ही मुझे ऊर्जा देता है।
स्पोर्ट्स से अर्थव्यवस्था भी ग्रो करती है
प्रधानमंत्री ने कहा, ये नेशनल गेम्स का आयोजन यहां देवभूमि उत्तराखंड में हो रहा है यहां पर जो दर्शक देश के दूसरे हिस्से आएंगे और वे उत्तराखंड के तीसरे हिस्सों में जाएंगे। यानी इससे सिर्फ खिलाड़ियों का फायदा नहीं होता बल्कि इससे अर्थव्यवस्था भी ग्रो करती है। मुझे खुशी है कि उत्तराखंड तेजी से प्रगति कर रहा है। कल ही उत्तराखंड देश का ऐसा राज्य बना है जिसने समान नागरिक संहिता लागू की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत 2036 ओलंपिक की मेज़बानी के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। जब भारत में ओलंपिक आयोजित होगा है, तो वो भारत के खेल को एक नए आसमान पर लेकर जाएगा।
यह भी पढ़ें : यमुना में बढ़ा अमोनिया स्तर, सीएम आतिशी ने चुनाव आयोग से पानी के मुद्दे पर की चर्चा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप