प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच दिवसीय इटली और ब्रिटेन की सफल यात्रा के बाद स्वदेश लौटे

Share

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपनी पांच दिवसीय इटली और ब्रिटेन की सफल यात्रा के बाद स्वदेश लौटे आए है। जहां प्रधानमंत्री मोदी ने रोम में 16वें G-20 के शिखर सम्मेलन मे भाग लिया था।

दरअसल, G-20 संगठन की रोम घोषणा में स्‍थायी खपत और स्‍थायी विकास लक्ष्‍य-12 के अनुरूप जिम्‍मेदारीपूर्ण उत्‍पादन पैटर्न संबंधी स्थिर जीवन शैली के मोदी मंत्र को सम्‍मेलन की घोषणा में स्‍थान दिया गया।

वहीं ग्लासगो में अंतर्राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन सम्मेलन COP-26 में, भारत ने घोषणा की कि वे 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे और 2030 तक कार्बन उत्सर्जन में एक अरब टन की कमी लाएगें।

साथ ही भारत अपनी अर्थव्यवस्था की कार्बन तीव्रता को 2030 तक 45 प्रतिशत से अधिक कम कर देगा। ग्‍लासगो में, प्रधानमंत्री ने उन्‍नत द्वीप राष्‍ट्रों के लिए बुनियादी ढांचा योजना का भी शुभारम्‍भ किया।

जिसका उद्देश्‍य लघु द्वीप विकासशील (small island developing) देशों में उन्‍नत, स्‍थायी और समावेशी बुनियादी ढांचे के प्रति व्‍यवस्थित दृष्टिकोण के जरिए स्‍थायी विकास का लक्ष्‍य हासिल करना है।

इसके अलावा, शिखर सम्‍मेलनों से अलग प्रधानमंत्री मोदी ने इटली, सिंगापुर, स्‍पेन, इस्राइल और नेपाल के प्रधानमंत्री और फ्रांस के राष्‍ट्रपति तथा जर्मन चांसलर के साथ द्विपक्षीय बैठकों में भी भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें