सोमवार को मलेशिया यात्रा पर जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, द्विपक्षीय रक्षा संबंधों पर होगी चर्चा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को मलेशिया की दो दिन की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होंगे। राजनाथ सिंह की यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा संबंधों तथा सामरिक साझेदारी को मजबूत बनाना है।
वह मलेशिया के रक्षा मंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता में रक्षा सहयोग की समीक्षा के साथ-साथ संबंधों का दायरा बढ़ाने की संभावनाओं पर भी चर्चा करेंगे। दोनों पक्ष साझा हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान प्रदान करेंगे। सिंह मलेशिया के प्रधानमंत्री के साथ भी मुलाकात करेंगे। भारत और मलेशिया के साझा हित क्षेत्र में शांति और समृद्धि से जुड़े हैं। दोनों लोकतांत्रिक देशों के बीच मजबूत संबंध है और रक्षा क्षेत्र में सामरिक साझेदारी से इनका दायरा भी बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ें: मिर्जापुर में रक्षा मंत्री Rajnath Singh, बोले- हमारी सरकार में कोई घोटाला करेगा तो उसको कर देंगे उल्टा