Nalanda: करंट लगने से तीन लोगों की मौत, ख़बर सुन परिवार की महिला को आया हार्ट अटैक

Death due to electric shock
Death due to electric Shock: नालंदा में तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गई. वहीं इस घटना की सूचना पर परिवार की महिला को हार्ट अटैक आ गया. एक साथ तीन मौतों से परिवार में कोहराम मच गया है. गांव में भी मातम पसरा हुआ है. घटना नालंदा के एक गांव की है.
नालंदा से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां करंट की चपेट में आने से तीन युवक की मौत हो गई। जबकि घटना की जानकारी मिलते ही घर की एक महिला को हार्ट अटैक आ गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना कतरीसराय थाना क्षेत्र के तारा एलबीघा गांव में घटी है। घटना को लेकर लोग अलग-अलग तरह की बात बता रहे हैं। कुछ का कहना है कि शौच के बाद तालाब में हाथ मुंह धोने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। जबकि कुछ ग्रामीणों का कहना है कि मछली मारने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई है। मृतकों में पंकज राम, मिथुन राम और गुलशन कुमार शामिल हैं।
अचानक गुलशन कुमार करंट की चपेट में आ गया। उसे बचाने के लिए उसका मामा पंकज और मिथुन तालाब में कूद पड़े, इससे तीनों करंट की चपेट में आ गए। गुलशन अपने ननिहाल ताराबीघा गांव शादी समारोह में आया हुआ था। 23 अप्रैल को मामा की बेटी की शादी हुई थी। हादसे के बाद परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
घटना की जानकारी मिलते ही राजगीर एसडीओ कुमार ओंकेश्वर, डीएसपी प्रदीप कुमार ने गांव पहुंचकर लोगों को करवाई और मुआवजा का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच कर संबंधित तालाब मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टः आशीष कुमार, संवाददाता, नालंदा, बिहार
यह भी पढ़ें:Uttarakhand: पहाड़ की आग हुई विकराल, बुझाने में जुटे सेना के जवान, हेलीकॉप्टर की ली जा रही मदद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप