Rajasthan : घर वालों से छिपकर पटाखा बनाया, जेब में रखा और फिर अचानक…
Death due to Blast : बचपन में और अक्सर युवा अवस्था तक हम जाने अंजाने कई ऐसे काम करते हैं जो हमें अच्छे लगते हैं. कई बार वो काम करते वक्त हम यह भूल जाते हैं कि इसका परिणाम क्या होगा. बात अगर दीपावली की करें तो यह एक ऐसा त्योहार है जिसमें पटाखे चलाने का क्रेज कई बच्चों में होता है. घर वालों से छिपकर तो कभी दीपावली से पहले ही बच्चे पटाखे चलाना शुरू कर देते हैं. लेकिन कई बार अजांने में कई असावधानी से हमारी जान पर बन आती है. ऐसी ही एक ख़बर राजस्थान के झुंझुनूं से आ रही है. यहां एक किशोर ने दोस्त के साथ मिलकर पटाखा बनाया. उसे अपनी जेब में लेकर घूमता रहा लेकिन उसे नहीं पता था कि वो जेब में महज के पटाखा नहीं अपनी मौत का सामान से लेकर घूम रहा है.
सोमवार की घटना
घटना सूरजगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर-14 में सोमवार दोपहर तकरीबन दो बजे की है. दरअसल यहां एक किशोर(13) ने लोगों से छिपकर अपने दोस्त के साथ एक पटाखे बनाए. वो उनमें से एक को जेब में लेकर घूम रहा था. उसने दोस्त के साथ जैसे ही दूसरे पटाखे में आग लगाई तो उसकी चिंगारी उसकी पेंट पर आ गिरी. इससे किशोर की जेब में रखे पटाखे ने आग पकड़ ली और वो जेब में ही फट गया. घटना में बच्चे के दोनों पैर के चिड़थे उड़ गए.
इलाज के दौरान तोड़ा दम
गंभीर रूप से घायल इस किशोर को घरवाले अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां गंभीर हालत देखते हुए उसे जयपुर रेफर कर दिय गया. यहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया.
तीन बहनों का इकलौता भाई था
बताया गया कि मृतक हिमांशु ने अपने मां से यह कहकर पैसे लिए कि उसे जूस पीना है और चॉकलेट खानी है. इसके बाद वो दोस्त के साथ मिलकर चुपके से इन पैसों से गंधक और पोटाश खरीद लाया और पटाखे बनाने लगा. बस यही वो अनजाने में की गई गलती की शुरूआत थी जो हिमांशु की जिंदगी पर भारी पड़ गई. हिमांशु तीन बहनों का इकलौता भाई था. उसके पिता मुकेश कुमार मजदूर हैं. 21 दिन बाद उसकी बड़ी बहन अनुराधा की शादी है.
यह भी पढ़ें : गाजियाबाद : जज और वकील के बीच कहासुनी के बाद कोर्ट परिसर में हंगामा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप