गाजियाबाद : जज और वकील के बीच कहासुनी के बाद कोर्ट परिसर में हंगामा
Ghaziabad News : उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में मंगलवार को कोर्ट में हंगामा होने की ख़बर है. बताया गया कि यहां किसी केस की सुनवाई के दौरान जज और वकील के बीच तीखी बहस हो गई. इसके बाद अन्य वकील भी कोर्ट में रूम में पहुंच गए और हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने वकीलों को समझाने के प्रयास किया. इस बीच वकीलों और पुलिस के बीच झड़प हुई. वकीलों को हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. आरोप है कि वकीलों ने भी पुलिस पर पथराव किया.
इस दौरान कुछ वकीलों और पुलिस वालों के जख्मी होने की ख़बर है. मामले की सूचना में काफी संख्या में पुलिस बल, पीएसी के जवान, सीआरपीएफ वहां पहुंची है. कोर्ट कैंपस को खाली करवा लिया गया है. कैंपस के बाहर वकील डटे हुए हैं.
बताया गया कि किसी केस को लेकर कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. इसी बीच जमानत के मुद्दे पर वकील और जज में किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई. इसी के बाद माहौल बिगड़ने लगा. मामले में अब वकील पुलिस कार्रवाई के खिलाफ कोर्ट के बाहर धरना दे रहे हैं. वहीं जज के खिलाफ भी नारेबाजी की गई है.
यह भी पढ़ें : Kerala Blast Update : जहां रखे थे पटाखे, उस कमरे के पास थे काफी लोग, पटाखों के इस्तेमाल की पुलिस को नहीं थी सूचना
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप