Kerala Blast Update : जहां रखे थे पटाखे, उस कमरे के पास थे काफी लोग, पटाखों के इस्तेमाल की पुलिस को नहीं थी सूचना

Kerala Blast Update
Share

Kerala Blast Update : कासरगोड में केरल पुलिस, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता और FSL (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) के अधिकारी कासरगोड में घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं। यहां कल रात नीलेश्वरम में आतिशबाजी से हुई दुर्घटना में 150 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं और 8 की हालत गंभीर है। बता दें कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब टेंपल फेस्टिवल के दौरान वहां काफी भीड़ एकत्रित थी.

‘एक पटाखा उस कमरे पर गिरा जहां पटाखे रखे हुए थे’

दुर्घटना पर SP डी. शिल्पा ने कहा, “पटाखे फोड़ते समय एक पटाखा उस कमरे पर गिरा जहां पटाखे रखे हुए थे। इसलिए विस्फोट वहीं हुआ है। लोग उस कमरे के बहुत करीब बैठे थे इसलिए कई लोग घायल हुए और जांच करने की जरूरत है। मंदिर अधिकारियों ने कई बदलाव किए हैं, जिनके बारे में उन्होंने हमें नहीं बताया। सबसे पहले, उन्होंने लाइसेंस नहीं लिया है और उन्होंने हमें पटाखों के इस्तेमाल के बारे में नहीं बताया है। उन्होंने किसी को नहीं बताया कि उस कमरे में पटाखे रखे गए हैं और उन्होंने लोगों को वहां बैठने की अनुमति दी है। मंदिर अधिकारियों की ओर से चूक हुई है, हम व्यापक जांच कर रहे हैं.

यह हुई थी घटना

बता दें कि केरल के कासरगोड में एक मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आतिशबाजी स्टोरेज में हुए बड़े विस्फोट से भीषण आग लग गई। इस हादसे में 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना सोमवार रात नीलेश्वरम के पास अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर में हुई, जहां वार्षिक कलियाट्टम उत्सव मनाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें : इस बार की दिवाली बहुत खास, 500 वर्ष बाद प्रभु श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजमान : PM मोदी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *