Hyderabad: विवादित टिप्पणी करने पर भाजपा ने T Raja को किया निलंबित, पैगंबर मोहम्मद पर की थी टिप्पणी

Hyderabad: एक बार फिर पैगम्बर मोहम्मद को लेकर मामला गरमा गया है। भाजपा ने तेलंगाना से विधायक टी राजा (T Raja Arrested) को पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 10 दिन में जवाब देने को कहा है कि आखिर उन्हें पार्टी से क्यों न निकाला जाए।
विवादित टिप्पणी करने पर भाजपा ने T Raja को किया निलंबित
बता दें कि हैदराबाद पुलिस ने T Raja को मंगलवार सुबह ही गिरफ्तार किया था। टी राजा (T Raja Arrested) के इस बयान के बाद लोग सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे। साथ ही इनके खिलाफ साउथ जोन पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज किया है। उनके खिलाफ दबीरपुरा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 153ए, 295 और 505 के तहत केस दर्ज किया गया। इतना ही नहीं, दबीरपुरा, भवानी नगर, रेनबाजार, मीरचौक पुलिस थानों के बाहर भारी संख्या में लोग शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे। गुस्साए लोगों का कहना था कि उन्होंने एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।
Read Also:- हैदराबाद में BJP विधायक टी राजा गिरफ्तार, पैगंबर मोहम्मद पर दिया था विवादित बयान
पैगंबर मोहम्मद पर दिया था विवादित बयान
साउथ जोन के डीसीपी दफ्तर के बाहर भी गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। इस पूरे मामले ने राजनीतिक रूप लेना भी शुरू कर दिया है, क्योंकि जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों में AIMIM और कांग्रेस पार्टी के कुछ लोग भी शामिल थे। भीड़ ने ‘गुस्ताखे नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा’ के नारे लगाते हुए टी राजा की गिरफ्तारी की मांग की। वहीं, प्रदर्शन के बाद पुलिस ने बताया कि राजा सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राजा सिंह ने एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।