जम्मू-कश्मीर : बीजेपी विधायक देवेंद्र सिंह राणा का निधन, बीजेपी नेताओं ने जताया दुख
Dealth of BJP MLA : बीजेपी के जम्मू-कश्मीर के नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से विधायक देवेंद्र सिंह राणा का गुरुवार देर रात निधन हो गया. देवेंद्र सिंह राणा (59) फरीदाबाद के एक अस्पताल में इलाजरत थे. वहां पर ही उन्होंने आखिरी सांस ली. राणा के भाई केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह उनके आवास पर पहुंचे. बीजेपी के प्रवक्ता साजिद यूसुफ ने कहा, राणा जम्मू-कश्मीर के एक प्रमुख राजनीतिक व्यक्ति थे. उनके निधन से बीजेपी समेत उनके समर्थक सदमे में हैं.
जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि श्री देवेंदर सिंह राणा जी के असामयिक निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है। उनके निधन से, हमने एक देशभक्त और व्यापक रूप से सम्मानित नेता खो दिया है, जो जम्मू-कश्मीर के लोगों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध थे। मैं उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ॐ शांति.
जम्मू-कश्मीर में भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन पर जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा, देवेंद्र सिंह राणा जम्मू-कश्मीर की एक बुलंद आवाज के तौर पर जाने जाते थे। उनके आकस्मिक निधन से पूरा जम्मू-कश्मीर स्तब्ध और आहत है। वे एक बहुत जांबाज राजनेता और समाज सेवक थे। समाज के हर वर्ग के लिए उनके दिल में दर्द था.
उन्होंने कहा, वे हाल ही में जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से जम्मू-कश्मीर की सबसे बड़ी जीत के साथ विधायक बनकर आए… बहुत दुखद समाचार है कि वे आज हमारे बीच में नहीं रहे। भले ही आज उनका शरीर इस संसार को छोड़कर चला गया लेकिन वे जम्मू-कश्मीर के लोगों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे… उनके आकस्मिक निधन से भाजपा और पूरे जम्मू-कश्मीर को अपूरणीय क्षति हुई है.
भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन पर भाजपा विधायक अरविंद गुप्ता ने कहा, उनके सब के साथ बहुत अच्छे संबंध थे। वे पार्टी में एक बहुत बड़ा स्तंभ थे। उनकी जगह कोई नहीं ले सकता। भाजपा नेता कविंद्र गुप्ता ने कहा, यह बहुत दुखद है, विश्वास नहीं हो रहा कि वे हमें ऐसे छोड़कर चले जाएंगे। वे हमेशा जम्मू की बात करते थे.
यह भी पढ़ें : दिवाली के दिन फायर फायटर निभाते रहे फर्ज, कई जगह से आए आगजनी के कॉल्स, नहीं हुआ कोई बड़ा नुकसान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप