Ivana Trump Passes Away: डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे, शरीर पर मिले चोट के निशान

Share

नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना ट्रंप का शुक्रवार को निधन हो गया था। अब सामने आया है कि 73 वर्षीय इवाना की मौत हादसे की वजह से हुई थी। न्यूयॉर्क के मुख्य चिकित्सा परीक्षक ने बताया कि इवाना ट्रंप की मौत हादसे में शरीर पर चोट लगने की वजह से हुई। हालांकि, रिपोर्ट में इस बात का जिक्र नहीं किया गया कि उनके साथ क्या हादसा हुआ था। 

दरअसल, शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इवाना के निधन की जानकारी दी थी। उन्होंने पोस्ट किया, “मुझे उन सभी लोगों को यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है जो इवाना ट्रंप से प्यार करते थे, जिनमें से कई हैं, कि इवाना ट्रंप का न्यूयार्क शहर में उनके घर पर निधन हो गया है। वह एक अद्भुत और सुंदर महिला थीं, जिन्होंने एक महान और प्रेरणादायक जीवन व्यतीत किया। इवाना ट्रंप के तीनों बच्चे, डोनाल्ड जूनियर, इवांका और एरिक पर उन्हें गर्व था। हमें भी इवाना ट्रंप पर गर्व है। रेस्ट इन पीस, इवाना!”

सीढ़ियों के पास मिलीं थीं मृत
मामले की जानकारी रखने वालों का कहना है कि इवाना सीढ़ियों के पास मृत मिली थीं।पुलिस ने भी यह मानकर जांच शुरू कर दी है कि क्या इवाना की मौत घर पर सीढ़ियों से गिरने की वजह से हुई? न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें इवाना ट्रंप के बेहोश होने की जानकारी मिली थी। उन्हें मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया था। 

1977 में ट्रंप से हुई थी शादी
पूर्व चेकोस्लोवाकिया में कम्युनिस्ट शासन में पले-बढ़े इवाना ट्रंप ने 1977 में डोनाल्ड ट्रंप से शादी की थी। साल 1992 में दोनों का तलाक हो गया था। ट्रंप और इवाना की जोड़ी 1980 और 1990 के दशक में न्यूयॉर्क में चर्चित सार्वजनिक हस्ती थी, और उनका अलग होना गहन सार्वजनिक हित का विषय था। अलग होने के बाद इवाना ट्रंप सौंदर्य उत्पादों, कपड़ों और आभूषणों के पेशें से जुड़ गई थीं।

उन्होंने अपने 2017 के संस्मरण ‘राइजिंग ट्रंप’ में ट्रंप के तीन बच्चों की परवरिश का भी वर्णन किया था। इवाना ने उस समय लिखा था कि तलाक के बाद ट्रंप के साथ उनके रिश्ते में सुधार आया है। उन्होंने कहा था कि वह सप्ताह में एक बार उनसे बात करती है।

ट्रंप परिवार ने एक बयान में इवाना की एक ताकतवार व्यापारी, एक विश्व स्तरीय एथलीट, एक सुंदर और देखभाल करने वाली मां और दोस्त के रूप में सराहना की। बयान में कहा गया, “इवाना ट्रंप एक उत्तरजीवी महिला थीं। उन्होंने साम्यवाद को छोड़कर अमेरिका को गले लगाया। उन्होंने अपने बच्चों को धैर्य और कठोरता, करुणा और दृढ़ संकल्प के बारे में सिखाया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *