दलाई लामा को मिली Z कैटेगरी की सुरक्षा, खुफिया रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने उठाया कदम

Dalai Lama Security : 

Dalai Lama Security : दलाई लामा को मिली Z कैटेगरी की सुरक्षा, खुफिया रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने उठाया कदम

Share

Dalai Lama Security : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बौद्ध धर्म के महान गुरु, दलाई लामा को अब Z कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है। यह महत्वपूर्ण कदम खुफिया विभाग की एक रिपोर्ट के बाद उठाया गया, जिसमें दलाई लामा की सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरे की आशंका जताई गई थी। अब उन्हें कुल 33 सुरक्षाकर्मी मिलेंगे, जिनमें 12 कमांडो और 6 पीएसओ (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर) शामिल हैं। इन सुरक्षाकर्मियों की तैनाती 24 घंटे उनके आस-पास रहेगी, और 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड उनके आवास पर सुरक्षा देंगे।

खुफिया रिपोर्टों में हुआ खुलासा

खुफिया रिपोर्टों में यह खुलासा किया गया कि दलाई लामा की जान को विभिन्न खतरों से जोखिम है, जिनमें चीन समर्थित तत्वों से जुड़ी धमकियां शामिल हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि भारतीय अधिकारियों के लिए उनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता बन गई है।

दलाई लामा ने 1959 में तिब्बत में असफल विद्रोह के बाद भारत में शरण ली थी, और तब से वे तिब्बतियों के अधिकारों और स्वतंत्रता के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण, उन्हें 1989 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

67 से ज्यादा देशों का दौरा कर चुके हैं दलाई लामा

भारत सरकार ने हमेशा उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। साल 1940 में उन्हें तिब्बत की राजधानी ल्हासा में 14वें दलाई लामा के रूप में मान्यता दी गई। वह सालों से तिब्बतियों को न्याय दिलाने की बात कर रहे हैं। अब तक दलाई लामा ने 67 से अधिक देशों और छह महाद्वीपों की यात्रा की है, और उनकी यात्रा में दुनिया भर के नेताओं का समर्थन भी प्राप्त हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2010 में चीन के विरोध के बावजूद उनसे मुलाकात की थी।

दलाई लामा को वर्ल्ड लीडर्स का मिला है सपोर्ट

अब जब दलाई लामा 90 वर्ष की उम्र में कदम रख रहे हैं, वे अपने जीवन के शेष समय में तिब्बत की स्वतंत्रता की ओर काम करने की इच्छा व्यक्त कर चुके हैं। उनका यह समर्थन और प्रभाव पूरी दुनिया में अनमोल है। बता दें कि दलाई लामा को अलग-अलग मौकों पर वर्ल्ड लीडर्स का सपोर्ट मिला है। 2010 में चीन के विरोध के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उनसे मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ें : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नया इनकम टैक्स बिल लोकसभा में किया पेश, 60 साल पुराने टैक्स सिस्टम को बनाएगा पारदर्शी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप