CM केजरीवाल ने 3 राज्यों के हालातों पर जताई चिंता, AAP कार्यकर्ताओं से की ये अपील

Share

इस वक्त देश के तीन राज्यों में हालात बिगड़े हुए हैं। जहां गुजरात और असम प्राकृतिक आपदा से ग्रस्त हैं तो वहीं मणिपुर में हिंसा फैली हुई है। जिसपर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चिंता जताई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीन अलग-अलग ट्वीट के माध्यम से बिपरजॉय चक्रवात, असम की बाढ़ और मणिपुर में पैदा हुई स्थिति पर पार्टी के कार्यकर्ताओं प्रभावित इलाकों में लोगों की मदद की अपील की है।

आपको बता दें कि महातूफान बिपरजॉय का संकट तटवर्ती राज्य गुजरात में गहरा रहा है। गुजरात में बिपरजॉय ने तबाही मचाई हुई है। समुद्र से उठी ऊंची-ऊंची लहरों से तटवर्ती इलाकों में काफी नुकसान हो रहा है। राज्य में लगातार राहत और बचाव कार्य जारी है। इसको लेकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है ‘चक्रवात से बहुत नुक़सान हुआ है। मेरी सभी आप कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे तन, मन, धन से राहत कार्यों में लग जायें और लोगों की खूब मदद करें।’

वहीं पूर्वोतर राज्य असम में बाढ़ आ रही है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सीएम केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मदद करने की अपील की है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा है ‘असम में भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन काफ़ी प्रभावित हो रहा है। आम आदमी पार्टी के सभी स्थानीय कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि बाढ़ प्रभावित ज़िलों में पीड़ितो की सेवा करें और बचाव एवं सहायता के काम में प्रशासन की हर संभव मदद करें।’

नार्थ ईस्ट स्टेट मणिपुर में पिछले काफी समय से हिंसा हो रही है, जोकि अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है। राज्य में जगह-जगह पर उग्रवाद मचा हुआ है। हमालवर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को निशाना बना रहे हैं, जिसमें अब तक सैंकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। इसको लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है ‘मणिपुर की स्थिति पूरे देश के लिए चिंता का विषय है। शायद, शांति बहाल करने के लिए बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें