अमरनाथ गुफा हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट, कहा-‘LG से हालात की जानकारी ली’,10 श्रद्धालुओं की मौत

Share

पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना सामने आई है। फिलहाल प्राथमिक सूचना के मुताबिक बादल फटने के बाद पानी बढ़ने से मौके पर हजारों श्रद्धालु फंस गए हैं। इसी के साथ 10 लोगों की मौत की भी खबर सामने आ रही है। बता दें मौके पर राहत और बचाव दल पहुंच चुके हैं। हालांकि इस हादसे पर खुद गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा से बात कर हालात की जानकारी लिया है। इसी के साथ उन्होंने कहा है की सेना, पुलिस, आइटीबीपी, एनडीआरएफ, एसआरटीपी के जवान राहत कार्यों में जुटे हैं। बादल फटने की घटना शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे की बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, 5 लोगों की मौत की खबर,रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु

PM मोदी ने भी राज्यपाल से हालात का जायजा लिया

बता दें अमरनाथ में हुए हादसे की जानकारी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने लिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा की-‘श्री अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से व्यथित हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। उन्होंने कहा की मैंने जम्मू के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से स्थिति का जायजा लिया। इसके साथ ही वहां पर तेजी से बचाव और राहत कार्य जारी है। प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

अमित शाह ने जम्मू के राज्यपाल से हालात की जानकारी ली

बता दें हादसे के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, ‘बाबा अमरनाथ जी की गुफा के पास बादल फटने से आई फ्लैश फ्लड के संबंध में मैंने LG मनोज सिन्हा
जी से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करता हूं।’

घायलों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा

बता दें अमरनाथ यात्रा में हुए हादसे में घायलों को इलाज के लिए उन्हें एयरलिफ्ट भी किया जा रहा है। इसी के साथ मौके पर कुछ यात्री फंसे हुए हैं। सभी को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है। इससे पहले वर्ष 2018 में भी अमरनाथ यात्रा के दौरान बादल फटने से पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। फिलहाल इस घटना में 40 से ज्यादा लोगों के लापता होने की बात भी कही जा रही है।

यह भी पढ़ें: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री Shinzo Abe का 67 वर्ष में हुआ निधन, भरी सभा में हत्यारे ने गोली मार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *