स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक संध्या ने राष्ट्रभक्ति का बांधा समां, कई पदाधिकारी हुए शामिल

Share

पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय जमशेदपुर में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक संध्या का शानदार आयोजन किया गया। सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार , ग्रामीण एसपी श्री मुकेश लुणायत, एसडीएम धालभूम श्री पीयूष सिन्हा, एएसपी सिटी श्री सुमित अग्रवाल तथा अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सांस्कृतिक संध्या में जिले के सरकारी स्कूलों के बच्चे एवं शहर की प्रमुख शैक्षणिक संस्थाओं के बच्चों के साथ-साथ आंगनबाड़ी की दीदीयों के ग्रूप तथा शिक्षिकाओं की टीम ने राष्ट्रभक्ति एवं झारखंड तथा देश के विभिन्न भागों के कला संस्कृति से जुड़ी नृत्य, गीत की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

समृद्ध राष्ट्र की संस्कृति, विरासत, कला को समर्पित एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से पूरा वातावरण भारत माता की जय के नारों से गूंजायमान रहा । दर्शक दीर्घा हरेक प्रस्तुति पर भावविभोर होकर तालियां बजाता रहा ।

ओ देश मेरे तेरी शान पर

सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ एसडीएसएम स्कूल की छात्राओं ने वंदे मातरम की प्रस्तुति से किया । टैगोर एकेडमी साक्ची के बच्चों ने सारे जहां से अच्छा, सरदार माधो सिंह बिष्टुपुर की शिक्षिकाओं का संताली नृत्य और आया है 15 अगस्त, टैगोर अकादमी साकची के बच्चों का डांस ओ देश मेरे तेरी शान पर ओ रांझना वे तेरी सांसों पर, डीबीएमएस के बच्चों ने शिव तांडव, टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल के बच्चों ने ओड़िया गीत पर नृत्य, टैगोर अकादमी के बच्चों ने भारत की बेटी, डीबीएमएस कदमा के बच्चों ने नौनिहाल देश के तू मुस्कुरा के चल, केजीबीवी सुंदरनगर की छात्राओं ने राजस्थानी लोक नृत्य केसरिया बालम पधारो म्होरे देश, गुरुनानक स्कूल के बच्चों द्वारा गिद्दा नृत्य, एसडीएसएम स्कूल के बच्चों ने नैना अश्क न हो और ताकि जीता रहे अपना हिन्दुस्तान तथा आंगनबाड़ी की दीदीओं ने ऐ मेरे वतन के लोगों की प्रस्तुति से वीर बलिदानियों, शहीदों, देश की सीमा पर डटे वीर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट किया।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने रानी लक्ष्मी बाई के शौर्य की प्रस्तुति से वातावरण को ओजमय कर दिया । तथा देश के विभिन्न भागों के कला संस्कृति से जुड़े गीत, नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर किया सम्मानित

गीत, नृत्य के बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों में फर्स्ट प्राइज संयुक्त रूप से एसडीएसएम तथा दिघी भुला, पटमदा के सरकारी स्कूल के बच्चों के छऊ नृत्य को, केजीबीवी पोटका की बालिकाओं तथा केजीवीबी सुंदरनगर की बालिकाओं को संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार, एसडीएसएम स्कूल एवं टैगोर एकेडमी की छात्राओं को थर्ड पुरस्कार से सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किया गया। आंगनबाड़ी की दीदी तथा टाटा वर्कर्स यूनियन शिक्षिकाओं के ग्रुप को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर उपायुक्त श्री जयदीप तिग्गा, निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्सना सिंह, विशेष पदाधिकारी जेएनएसी श्री संजय कुमार, एसओआर श्री दीपू कुमार, जिला योजना पदाधिकारी श्री अरूण द्विवेदी, जिला खनन पदाधिकारी श्री संजय शर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती निर्मला बरेलिया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक सुश्री निशु कुमारी, जिला खेल पदाधिकारी श्री अविनेश त्रिपाठी तथा अन्य पदाधिकारी व कर्मी तथा बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए।

(जमशेदपुर से बरून कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: बिष्टुपुर में आयोजित हुआ जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह, शान से लहराया तिरंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *