Crime News: पकड़े गए कातिल: दोस्त की 28 बार चाकू घोंपकर की हत्या, एक शक से तबाह हुई तबला की जिंदगी

Crime News: police arrested two people in friend's murder case.
Share

Crime News:

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच डीएलएफ टीम ने गांव झाड़सेंतली में सात फरवरी को हुई युवक की हत्या के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान नितेश व मोहित के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है।

Crime News: क्या है पूरा मामला

झाड़सेंतली गांव निवासी इंद्रजीत डागर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार को गांव के नितेश व मोहित उसके भाई तबला को बाइक पर बिठाकर ले गए थे। थोड़ी दूरी पर मनीष की दुकान के सामने आरोपियों ने चाकू घोंपकर भाई की हत्या कर दी। जांच में पता चला है कि आरोपियों ने 28 बार चाकू घोंपकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों को शक था कि इंद्रजीत पुलिस को उनके बारे में सूचना देता था।

अपराधियों के खिलाफ पहले भी है कई केस दर्ज

बता दें कि आरोपी नितेश और मोहित आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। दोनों के खिलाफ अवैध रूप से हथियार रखने, अवैध वसूली सहित अन्य धाराओं में कई मामले दर्ज हैं।

पश्चाताप के चक्कर में पकड़े गए कातिल

आरोपियों ने बताया कि हत्या के बाद उन्हें दोस्त की मौत का दुख हुआ। पश्चाताप के लिए उन्होंने बृजघाट जाकर स्नान किया। इसके बाद पुलिस के डर से आरोपी उत्तर प्रदेश व पलवल में अपनी रिश्तेदारी में जा कर छिप गए। बता दें कि शुक्रवार को दोनों झाड़सेंतली में आए थे। क्राइम ब्रांच प्रभारी कप्तान सिंह, एसआई सुरेंद्र व अन्य की टीम ने दोनों को पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें – UP News: सोनभद्र में बड़ा हादसा, मिट्टी का टीला ढहने से तीन की मौत

हिन्दी ख़बर ऐप देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए Hindi Khabar App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *