Jharkhand: फांसी के फंदे पर झूलती मिली नाबालिग की लाश, सामूहिक दुष्कर्म की आशंका

Crime in Jharkhand
Crime in Jharkhand: झारखंड के साहिबगंज जिले में बरहेट थाना क्षेत्र के में एक केस ने पुलिस के दिमाग की चकरघिन्नी बना रखी है. आरोपी फिलहाल पुलिस पहुंच से दूर हैं. पुलिस मामले के हर पहलू पर छानबीन कर रही है. दरअसल एक नाबालिग लड़की की लाश उसी के घर के पास फंदे से झूलती मिली. परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ है.
पुलिस को भी सामूहिक दुष्कर्म का संदेह है. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार रात नाबालिग को एक अनजान नंबर से फोन आया. इसके बाद वह घर से लापता हो गई. उसे तलाश किया गया लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिली.
इसके बाद नाबालिग अगले दिन घर लौट आई. परिजनों ने उसे रात भर लापता रहने के बारे में पूछा पर वह कुछ नहीं बोली. इसके बाद वह दूसरे कमरे में चली गई. फिर उसकी लाश घर के पास फांसी के फंदे से झूलती मिली. उसके पैर पर मेहंदी से किसी का नाम भी लिखा हुआ है.
पुलिस भी प्रथम दृष्टया इसे सामूहिक दुष्कर्म का केस मान रही है. कयास लगाया जा रहा है कि इस घटना से क्षुब्ध नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस नाबालिग के कॉल डिटेल खंगालने में लगी है.
यह भी पढ़ें: Bihar: डिस्चार्ज पेपर में बेटा, गोद में बेटी, अस्पताल में हंगामा, जानिए पूरा मामला…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप