Cricket News: श्रेयस अय्यर चोट की वजह से अहमदाबाद टेस्ट से बाहर

Share

अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट की वजह से इस मैच से बाहर हो गए हैं। वह पांचवें दिन भी मैदान पर नहीं उतरेंगे। इससे पहले श्रेय़स भारत की पहली पारी में बैटिंग करने नहीं आए थे। मैच के तीसरे दिन उनकी पीठ के निचले हिस्से में दर्द हुई था। जिसके चलते वह पहली इनिंग्स में बैटिंग करने नहीं आए। वहीं दूसरी पारी में भी उनका मैदान पर उतरना मुश्किल है। इस चोट की वजह से श्रेयस का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में भी बाहर हो सकते हैं।

वनडे सीरीज से हो सकते हैं बाहर

पीठ में चोट की वजह से श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। दोनों देशों के बीच एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से होगी। पहला मुकाबला 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं 19 मार्च को दूसरा मैच विशाखापट्टनम में होगा। जबकि 22 मार्च को सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच चेन्नई में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *