Crew Trailer: जब एयर होस्टेस बनीं तब्बू-कृति-करीना के हाथ लगेंगे गोल्ड बिस्किट्स तो होगा खूब हंगामा! रिलीज हुआ ‘क्रू’ का एंटरटेनिंग ट्रेलर
Crew Trailer Release: तब्बू, कृति सेनन और करीना कपूर खान की अपकमिंग फिल्म ‘क्रू’ का एंटरटेनिंग ट्रेलर रिलीज हो गया है l फिल्म 29 मार्च, 2024 को थिएटर्स में दस्तक देने के लिए तैयार है और उससे पहले फिल्म के ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है l सस्पेंस, कॉमेडी और एंटरटेनमेंट से भरपूर इस फिल्म को राजेश कृष्णन ने डायरेक्ट किया है l
‘क्रू’ के ट्रेलर की शुरुआत करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन के स्वैगी लुक के साथ होती है l उसके बाद तीनों अपने प्रोफेशनल लुक में दिखाई देते हैं l एयर होस्टेस बनीं तीनों एक्ट्रेसेस फिल्म में अपने प्रोफेशन और मिडल क्लास लाइफ से परेशान हैं l इस बीच हंगामा तब बढ़ता है जब उनके हाथ सोने के बिस्किट्स लग जाते हैं l बोनस की आस में बैठीं एयर होस्टेजेस अमीरी की जिंदगी जीने के लिए क्या-क्या करती हैं, ट्रेलर में इसी की झलक दिखाई गई है l
29 मार्च, 2024 को रिलीज होगी ‘क्रू’
‘क्रू’ एक एंटरटेनमेंट और कॉमेडी से भरपूर फिल्म होगी जो मुंबई की तीन साधारण एयर होस्टेस की कहानी दिखाएगी, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए निकलती हैं लेकिन खुद को फंसा हुआ पाती हैं l 24 फरवरी को फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था और आज ट्रेलर आउट हो गया है l फिल्म 29 मार्च को वर्ल्डवाइड रिलीज की जाएगी l
यह भी पढ़ें-http://*Lok Sabha Election 2024 Date: झारखंड में कितने चरणों में और कब होंगे लोकसभा चुनाव? जानें- पूरा शेड्यूल*
फिल्म ‘क्रू’ की स्टारकास्ट
राजेश कृष्णन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘क्रू’ को बालाजी टेलीफिल्म्स, एकेएफसी और कम्युनिकेशन नेटवर्क प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले अनिल कपूर, शोभा कपूर, एकता कपूर और रिया कपूर ने प्रोड्यूस किया है l फिल्म में करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू लीड रोल्स में हैं l वहीं दिलजीत दोसांझ अहम किरदार अदा करते नजर आएंगे l इसके अलावा कपिल शर्मा का भी खास रोल है l
Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप