Covid 19: Omicron BA.2 के बाद अब दो नए वैरिएंट्स BA.3 और BA.4 ने बढ़ाई चिंता, विशेषज्ञों ने किया अलर्ट
दुनियाभर में बढ़ते कोरोना के मामले के बीच WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने चिंता जताया है। भारत सहित विदेश के केई देशों में कोरोना के एक और सब-वैरिएंट फिर से तबाही ला सकता है। बात करे अमेरिका,चीन, ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका में पिछले दिनों कोरोना के कारण वहां पर तेजी से हालात बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं। विश्वभर में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के मामलों के बीच विशेषज्ञों द्वारा हुए एक शोध में पाया गया है कि कोरोना के अन्य वैरिएंट ओमिक्रॉन और इसके सब-वैरिएंट BA.2 अधिक कोरोना के मामले आने को प्रमुख कारण बनता हुआ नजर आ रहा है। लेकिन विश्वभर के वैज्ञानिकों द्वारा किये गए एक नए अध्ययन में BA.3 और BA.4 वैरिएंट को मूल ओमिक्रॉन से 10 गुना अधिक संक्रामकता वाला बताया जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि जिस तरह से वैश्विक स्तर पर नए केसों में इजाफा फिर से देखा जा सकता है ये पूरे विश्व के लिए एक बार फिर खतरे का संकेत हैं।
दुनियाभर में BA.3 और BA.4 को लेकर अलर्ट
बात करें तो विश्वभर में कोरोना महामारी के कारण करोड़ों लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। दक्षिण अफ्रीका में हुए एक स्टडी के मुताबिक वहां के शोधकर्ताओं ने बताया कि ओमिक्रॉन के दो नए सब-वैरिएंट BA.3 और BA.4 एक नई लहर का संकेत दुनिया भर में दस्तक जल्द देने वाले हैं। वैज्ञानिकों ने यह दावा किया है की ये वेरिएंट फिर से लोगों के लिए मुसिबत बन सकती हैं। वैज्ञानिकों ने बताया की ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट के कारण कोरोना की नई लहर पूरे विश्व में फिर देखने को मिल सकती है। दक्षिण अफ्रीका में हो रहे शोध के मुताबिक वहां के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि कोरोना के इन नए खतरों को लेकर हमें अभी से सतर्क रहने की आवश्यकता है। जिसके साथ हमें कोरोना से बचाव के सभी जरुरी उपायों का पालन तेजी से करने की जरुरत हैं।