देश में कोरोना केसों में गिरावट जारी, पिछले 24 घंटों में 14,830 नए मामले, 36 की मौत

covid-19 cases
Share

Coronavirus Updates: देश में कल से कोरोना के मामलों में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। इसी के साथ रविवार को आए कोरोना के मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,830 नए मामले दर्ज किए गए है। हालांकि कल ये संख्या 16,866 थी। इसी के साथ पिछले 24 घंटों में कोरोना से 36 लोगों की मौत भी हो गई है। देश में COVID-19 के अब तक कुल 43,920,451 केस दर्ज किए गए हैं। वहीं इस वायरस से अब तक कुल 5,26,110 लोगों की मौत भी हो गई है। जबकि 4,32,46,829 लोगों ने इस वायरस को मात दी है।

यह भी पढ़ें: विपक्ष की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने भाजपा पर फोन टैपिंग का लगाया गंभीर आरोप

हालांकि देश में सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना से 18,159 लोग इस वायरस से सही हुए है। जबकि देश में अगर पॉजिटिविटी रेट की बात करे तो 3.48% तक पहुंच गया है। अब तक 87.31 करोड़  कुल परीक्षण किए जा चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 4,26,102 टेस्ट किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में 30,42,476 कोरोना की वैक्सीन भी लगाई गई है।

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना की रफ्तार में गिरावट

वहीं राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 463 नए मामले सामने आए और इस बीमारी के कारण दो मरीज़ों की मौत भी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी। बता दें स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 8.18 प्रतिशत तक पहुंच गई, जो एक महीने में सर्वाधिक है। विभाग के मुताबिक, दिल्ली में लगातार तीसरे दिन संक्रमण दर पांच फीसदी से अधिक दर्ज की गयी। वहीं दिल्ली में एक दिन पहले 5,657 नमूनों की जांच की गई थी।

असम में कोविड-19 के 113 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,34,861 हो गई है। वहीं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी। सिक्किम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 50 नए मामले मिले जिससे अब तक संक्रमित हुए मरीज़ों की संख्या बढ़कर 41,256 हो गई।

यह भी पढ़ें: कोरोना और मंकीपॉक्स के बाद, देश के इन राज्यों में बढ़ी स्वाइन फ्लू को लेकर टेंशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *