कांग्रेस को देश की उपलब्धियां न देखने की मानसिक बीमारी : पीएम मोदी
MP Election 2023 : 17 नवंबर को मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। तो वहीं 15 नवंबर तक चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। विधानसभा चुनाव लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपनी जान झोंक दी है। पीएम मोदी ने बैतूल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कहा जा रहा है कि इस रैली में बीजेपी की ओर से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मध्य प्रदेश के चुनावी मैदान में मोर्चा संभाला हुआ था। तो वहीं कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की जनसभाएं रखी गईं.
‘मेड इन चाइना फोन’ पर पीएम मोदी का करारा जवाब
मध्य प्रदेश में पीएम एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखी टिप्पणी की। दरअसल पीएम मोदी ने बिना नाम लिए राहुल पर तंज कसा। पीएम मोदी ने राहुल के ‘मेड इन चाइना फोन’ वाले बयान पर कहा, ‘कल कांग्रेस के एक महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत में सब लोगों के पास मेड इन चाइना मोबाइल फोन होता है. अरे मूर्खों के सरदार, किस दुनिया में रहते हो ! कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियां न देखने की मानसिक बीमारी हो गई है. जबकि सच्चाई ये है कि आज भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है.’
कांग्रेस के सरकार में न के बराबर फोन बनें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि इनके सरकार में मोबाइल फोन करीब 20 हजार ही बनते थे। जबकि भाजपा की सरकार में भारत में साढ़े 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के मोबाइल बनते हैं. आज पूरा देश लोकल के लिए वोकल हो रहा है. साथ ही त्योहारों के अवसर पर भारत में बने फोन खरीद रहा है। लेकिन क्या कांग्रेस ने इतने सालों में लोकल के लिए वोकल होने को कहा ?