‘सपा-कांग्रेस को जब मौका मिलेगा दंगा कराएंगे, इनके अंदर जिन्ना की आत्मा घुस गई’, अलीगढ़ में बोले CM योगी

CM Yogi

CM Yogi

Share

CM Yogi : अलीगढ़ के खैर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस, सपा को जब सत्ता मिली तो उन्होंने उसका दुरूपयोग किया।

सीएम योगी ने जनता का जताया आभार

सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक के रूप में अनूप प्रधान को चुना, मंत्री बने और हाथरस के लिए सांसद के रूप में चुना, उसके लिए अलीगढ़-हाथरस की जनता का आभार करता हूं। सीएम योगी ने अलीगढ़ सोमना रोड स्थित गुरूकुल पब्लिक स्कूल पर कार्यक्रम स्थल पर रोजगार मेले का उद्घाटन किया। साथ ही लोन वितरण, टैबलेट व स्मार्ट फोन का वितरण भी किया। 

विकास के साथ सुरक्षा भी जरूरी है : CM योगी

युवाओं को रोजगार दिए बिना कुछ नहीं है। कंपनियां सरकार के साथ मिलकर युवाओं के पास रोजगार देने के लिए जा रही हैं। आजादी के बाद विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ। प्रदेश सरकार के सहयोग से रोजगार मेला लगाया गया है। अलीगढ़ को 705 करोड़ की परियोजनाओं को दिया गया है। 

विकास में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं हुआ है। डबल इंजन की भाजपा सरकार ने भरपूर रोजगार युवाओं को दिया है। जाति, धर्म, क्षेत्र के नाम पर कभी भेदभाव नहीं किया गया। सीएम योगी ने कहा कि हम भेदभाव नहीं करेंगे, पर अराजकता फैलाने की छुट किसी को नहीं दिया। अगर किसी ने ऐसा करने की कोशिश की तो उसको यमराज का रास्ता दिखाया जाएगा। कांग्रेस, सपा को जब सत्ता मिली तो उन्होंने उसका दुरूपयोग किया। 

सीएम योगी ने कहा अयोध्या में सपा पदाधिकारी के द्वारा बेटी के साथ घटना घटित हुई।  विपक्षियों के अंदर जिन्ना की आत्मा घुस गई है। यूपी को सपा ने दंगा प्रसाद बना दिया था, अब ऐसा नहीं है। हम सुरक्षा सबको देंगे। माफिया की जमीनों पर गरीबों के लिए आवास बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें: ‘इसके लिए केवल एक ही सजा है- फांसी पर लटकाना’, कोलकाता मामले पर CM ममता बनर्जी का बड़ा बयान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *