उत्तराखंड में गरजे CM योगी, बोले- ‘देश में विभाजन, आतंकवाद और नक्सलवाद ये सभी समस्याएं कांग्रेस की देन’

CM Yogi
CM Yogi: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार प्रसार के लिए उत्तराखंड के हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “…समस्या का नाम कांग्रेस है, जिसने जीवन भर देश को समस्या दी। देश में विभाजन की त्रासदी हो, आतंकवाद की समस्या हो, नक्सलवाद की समस्या हो… ये सभी समस्याएं कांग्रेस की देन हैं और कांग्रेस ने इतनी समस्याएं दे दीं कि उसके समाधान के लिए देश को पीएम मोदी जैसा नेतृत्व मिला और 10 वर्ष में हम सभी ने बदलते हुए भारत को देखा है…”
CM Yogi: सुरक्षा केवल बीजेपी दे सकती है। बड़े-बड़े माफिया, जिनकी कभी तूती बोलती थी, आज घिघियाते हुए दिखाई दे रहे हैं…
CM Yogi: कांग्रेस हो, सपा हो या बसपा हो, इनके एजेंडे में विकास नहीं था, गरीब-कल्याण नहीं था। माफिया और अपराधी को अपने गले का हार बनाकर ये लोग प्रदेश की जनता, बेटियों व व्यापारियों की सुरक्षा में सेंध लगाने का कार्य करते थे…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप