पीएम ने किया संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण, CM Yogi बोले- नई भव्यता से चमक रहा संत रविदास का तीर्थ
CM Yogi: प्रधानमंत्री मोदी आज वाराणसी (Varanasi) दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण किया है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी पीएम मोदी के साथ मौजूद रहे। सीएम योगी ने प्रतिमा के अनावरण के बाद वहां मौजूद जनता को संबोधित भी किया। सीएम योगी ने सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया। कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने संत गुरु रविदास जन्मस्थली का भी दौरा किया।
CM Yogi: ‘मैं पीएम का स्वागत करता हूं’
सीएम योगी ने संबोधन की शुरूआत करते हुए कहा कि ‘आज काशी की धरती पर संत गुरु रविदास की 647वीं जयंती के कार्यक्रम के आयोजन पर प्रधानमंत्री मोदी का आगमन हुआ है। मैं इस अवसर पर प्रदेशवासियों की तरफ से उनका स्वागत करता हूं। अभी प्रधानमंत्री के करकमलों से संत गुरु रविदास जी की प्रतीमा का अनावरण हुआ है। मैं रविदास के सभी भक्तों और अनुयायियों को इस अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’
’10 साल पहले ये एक कल्पना थी’
सीएम योगी ने कहा कि ‘आज यहां काशी की तर्ज पर एक नया स्वरूप देखने को मिलता है। आज से 10 पहले ये एक कल्पना थी। इसे लेकर काफी विवाद थे। आज से 10 साल पहले किसी कार्यक्रम तक के लिए जगह नहीं मिलती थी। सड़ेक तंग थी। लेकिन हम सब प्रधानमंत्री मोदी के आभारी है, जिनकी दूरदर्शिता, मार्गदर्शन में सतगुरू संत रविदास जी महाराज का पावन तीर्थ एक नई भव्यता के साथ चमकता दिखाई दे रहा है।’
‘जब दुनिया सोती है तो पीएम जागकर जनता के हित में काम करते हैं’
इससे पहले भी सीएम योगी ने आगे कहा था कि पिछले 10 सालों में सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखते हुए काशी नए कलेवर के रूप में दुनिया के सामने आई है। गुरूवार रात पीएम ने विकास कार्यों का अवलोकन किया, उसका जिक्र करते हुए भी सीएम योगी ने पीएम मोदी के कार्यों की तारीफ में कसीदे पढ़ें। सीएम योगी ने कहा कि कल रात्रि 11 बजे भी लोकप्रिय सांसद के रूप में सड़क पर अपने संसदीय क्षेत्र काशी में रहकर प्रधानमंत्री को आप सभी ने विकास कार्यों का अवलोकन करते हुए देखा होगा। रात्रि 11 बजे जब दुनिया सोती है, तब प्रधानमंत्री जी जगकर आपके हित में कार्य कर रहे थे। यह बताता है कि राजनेता कैसे जनमानस का विश्वास अर्जित कर सकता है।
ये भी पढ़ें- Pm Narendra Modi Varanasi Visit: जब देर रात बनारस की सड़कों पर निकले पड़े पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप