CM Yogi : सीएम योगी आदित्यनाथ मैनपुरी का करेंगे दौरा, परियोजनाओं की देंगे सौगात
CM Yogi : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मैनपुरी के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह कई योजनाओं की सौगात देंगे। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराएंगे। इसके साथ ही छात्र – छात्राओं को टैबलेट भी वितरित करेंगे, वहीं कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि योगी आदित्यनाथ 1.40 बजे एके इंटर कॉलेज बरनाहल में पहुंचेंगे। कॉलेज परिसर में ही कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इस दौरान वह छात्र – छात्राओं को टैबलेट भी वितरित करेंगे। सीएम कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही सीएम कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। जनसभा समाप्त होने के बाद सीएम योगी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री 3.30 बजे लखनऊ जाएंगे।
361 करोड़ की सौगात देंगे
आपको बता दें कि सीएम योगी मंगलवार को कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। बरनाहल में 379 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। सीएम योगी 361 करोड़ की सौगात देंगे। इसके अलावा 5 कृषको को वित्तीय सहायता भी देंगे। दरअसल, उत्तरप्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। ऐसे में सीएम योगी उन विधानसभा सीटों का दौरा कर रहे हैं।
Punjab : 30 लाख पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान का लक्ष्य निर्धारित किया : गुरमीत सिंह खुड्डियां
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐ