Biharबड़ी ख़बर

‘तुम्हारे पिताजी को भी हम ही बनाए थे, तुम दो बार गड़बड़ किए तो…’, विधानसभा में CM नीतीश कुमार का तेजस्वी यादव पर हमला

CM Nitish Kumar in the Assembly : सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दिया। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पहले बिहार में क्या था? तुम्हारे (तेजस्वी यादव) पिताजी को भी हम ही बनाए थे। तुम दो बार गड़बड़ किए तो तुमको भी हम हटाए। राजद के काल में कुछ नहीं हुआ।

नीतीश कुमार ने कहा कि केवल जाति-धर्म का झगड़ा होता था। तुम्हारी जाति के लोग भी मुझसे पूछ रहे थे कि मैं ऐसा क्यों कर रहा हूं, लेकिन मैंने फिर भी उन्हीं को बनाया। हमनेअस्पताल बनाए। सड़कें बनाईं और पुलिस बल की संख्या बढ़ाई। अब बिहार के किसी भी हिस्से से 4 घंटे में पटना पहुंचने की सुविधा है।

‘2024 – 2025 के बजट में लगातार बिहार को विशेष पैकेज’

विधानसभा में उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा में विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग एक साथ हैं और अब एक ही साथ रहेंगे। उधर, हंगामे के बाद विपक्ष ने वॉकआउट किया। पीएम मोदी ने 2024 और 2025 के बजट में लगातार बिहार को विशेष पैकेज दिया है. विपक्ष अंड-बंड बोल रहा था और अब सदन से भाग गया है. हम विपक्ष को भी धन्यवाद देते हैं।

यह भी पढ़ें : उत्पादन और निर्यात को लेकर भी बजट में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए : PM मोदी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button