पंजाब के लोगों को CM मान ने दी बड़ी राहत, Punjab की इन सड़कों को टोल फ्री करने का किया ऐलान

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के लोगों के लिए बड़ा ऐलान किया है. सीएम भगवंत मान ने कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे और टोल प्लाजा बंद किये जाएंगे क्योंकि राज्य सरकार पहले ही ऐसे सभी डिफाल्टरों की सूची तैयार कर रही है. उन्होंने खुलासा किया कि लाचोवाल में टोल प्लाज़ा का प्रबंध करने वाली कंपनी ने 2007 से नियमों का उल्लंघन किया है. आने वाले दिनों में ऐसे और टोल प्लाजा बंद किये जाएंगे क्योंकि राज्य सरकार पहले ही ऐसे सभी डिफाल्टरों की सूची तैयार कर रही है.
पंजाब के लोगों को CM मान ने दी बड़ी राहत
आपको बता दें कि सीएम मान ने समय-सीमा पूरी कर चुके टोल प्लाजों को बंद करने की अपनी मुहिम जारी रखते हुए राज्य की सड़कों को टोल मुक्त करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि होशियारपुर-टांडा सड़क लाचोवाल टोल प्लाज़ा जिसकी समय-सीमा 14 दिसंबर, 2022 को ख़त्म हो गई थी, को बंद करने का ऐलान किया गया है. लाचोवाल टोल प्लाजा का ठेका खत्म हो चुका है लेकिन कंपनी इसको बढ़ाने के लिए कई तरीके अपना रही थी.
Punjab की इन सड़कों को टोल फ्री करने का किया ऐलान
उन्होंने कहा कि कंपनी ने कोरोना महामारी और किसान आंदोलन का हवाला देते हुए 522 दिनों की मियाद बढ़ाने की मांग की थी. भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने पंजाबियों के हितों का ध्यान रखते हुये टोल प्लाजा को बंद करने का फ़ैसला किया है. यह जनता के पैसे की लूट है, इसलिए उनकी सरकार ने इस प्रस्ताव को रद्द कर दिया है और लोगों की भलाई के लिए टोल प्लाज़ा बंद कर दिया है.