Maharashtra : MVA में 216 सीटों पर चर्चा हुई, बाकी बची 66 सीटों पर चर्चा होगी : कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार
Maharashtra : महाराष्ट्र में विधासभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। ऐसे में पार्टियां अपने घटक दलों के साथ सीट शेयरिंग को लेकर बात कर रही हैं। महाविकास अघाड़ी में बैठक का दौर जारी है। शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट, कांग्रेस पार्टी और एनसीपी शरद पवार गुट पर मंथन चल रहा है। बताया जा रहा है कि महाविकास अघाड़ी में 216 सीटों पर सीट शेयरिंग तय है। सपा को लेकर कहा गया है कि बैठक में सपा की सीटों पर भी चर्चा होगी।
जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि “MVA में 216 सीटों पर चर्चा हो चुकी है. बाकी बची 66 सीटों पर आज चर्चा होगी. उम्मीद है आज शाम तक या कल एमवीए सीट शेयरिंग का ऐलान हो जाएगा.अबू आसिम आजमी हमारे साथ हैं, समाजवादी पार्टी को सीट दिए जाने को लेकर आज की बैठक में चर्चा होगी. UP में जैसे उन्होंने कांग्रेस का सम्मान किया, हम भी महाराष्ट्र में सम्मान करेंगे।
अखिलेश यादव ने कहा है कि मैं कल महाराष्ट्र जा रहा हूं। हमारी कोशिश होगी कि INDIA गठबंधन के साथ लड़े। हमने सीटें मांगी हैं हमें उम्मीद है कि हमारे 2 विधायक थे इस बार ज्यादा सीटें मिलेंगी और पूरी मजबूती के साथ INDIA गठबंधन के साथ खड़े होंगे। उत्तर प्रदेश में बहुत जल्द सब तय हो जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि महाविकास अघाड़ी में मुंबई की सीटों को लेकर मंथन चल रहा है। कांग्रेस की बात करें तो 119 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। उद्धव ठाकरे गुट को 86 सीटों के साथ चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। समाजवादी पार्टी को 2 सीटें दी जा सकती हैं। सीपीआई की बात करें तो 2 सीटें मिल सकती हैं। बता दें कि चुनाव आयोग में महाराष्ट्र में चुनाव का ऐलान किया है। 20 नवंबर को वोटिंग होगी। 23 नवंबर को नतीजे आने हैं।
UP : बहराइच हिंसा के 5 आरोपी गिरफ्तार, दो को एनकाउंटर में लगी गोली, नेपाल भागने की फिराक में थे
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप