
मोरहाबादी में मुख्य रूप से झारखंड स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड अब भगवान भरोसे नहीं बल्कि अपने भरोसे खड़ा होगा ।
हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने सदियों से झारखंड वासियों के हक, अधिकार और मांग को लेकर संघर्ष किया। हमारे पूर्वजों ने यहां के लोगों के अस्तित्व और सम्मान के लिए अनेकों लड़ाइयां लड़ीं। न कभी रुके न कभी थके। आज हम सभी के बीच दिशोम गुरु शिबू सोरेन भी मौजूद हैं जिनके संघर्षों की बदौलत अलग राज्य का गठन हो सका है।
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि 22 वर्ष में कई सरकारें बनी लेकिन इस राज्य के आदिवासी, दलित, पिछड़ों की समस्याएं यथावत रहीं। सभी राज्यवासियों के आशीर्वाद और सहयोग से दिसंबर 2019 में राज्य में आपकी अपनी सरकार बनी।
इतनी मजबूत सरकार विगत 20 वर्ष में कभी देखने को नहीं मिली। इसके पूर्व सरकारें बनीं और चलीं लेकिन समस्या का समाधान नहीं के बराबर हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों ने सरकार बनाया, इस आशा और उम्मीद के साथ कि पांच साल में इस राज्य की छोटी-बड़ी सभी समस्याओं का समाधान करेंगे, लेकिन सरकार बनते ही कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से हम लोग घिर गए। दो वर्ष का समय जाया हुआ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको आश्वस्त करता हूं जिस तरह 20 वर्ष इस राज्य को भगवान भरोसे छोड़ दिया वह अब नहीं होगा। आपका आशीर्वाद रहा तो आने वाले समय में यह राज्य भगवान के भरोसे नहीं बल्कि अपने भरोसे पर खड़ा होगा और अपनी ताकत पर खड़ा होगा।