Chinese Spy Balloon: अमेरिका के बाद अब भारत पर मंडरा रहे चीनी जासूस
Chinese Spy Balloon: टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक़, अमेरिकी मीडिया ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि चीन ने ज़ासूसी ग़ुब्बारों की मदद से कई देशों को निशाना बनाया है। इन देशों में भारत देश भी शामिल है।
अमेरिका में देखे जा चुके हैं चार गुब्बारे
डेली न्यूज पेपर के अनुसार, हाल के वर्षों में हवाई, फ्लोरिडा और टेक्सास में कम से कम चार गुब्बारे देखे गए अमेरिकी अधिकारियों ने वॉशिंगटन पोस्ट को बताया, ”ये ज़ासूसी ग़ुब्बारा कई सालों से चीन के दक्षिणी तट के हानियान प्रांत से काम कर रहा था। इनके ज़रिए चीन के लिए रणनीतिक तौर पर अहमियत रखने वाले देशों की सेना से जुड़ी जानकारियां जुटाईं।”
अमेरिका ने जब ये ग़ुब्बारे अपने देश में देखे तो इनका पीछा किया। चीन ने बयान दिया कि अमेरिकी आसमान में दिख रहा ग़ुब्बारा चीन का ही है और ये मौसम संबंधी जानकारियां जुटाने के दौरान भटक गया था। हालांकि इस बयान के बाद अमेरिकी सेना ने ग़ुब्बारे को निशाना लगाकर गिरा दिया।
आपको बता दें कि ये सब ऐसे वक़्त में हुआ, जब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन चीन के दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन ग़ुब्बारे से शुरू हुए विवाद के चलते एंटोनी ने अपना चीनी दौरा रद्द कर दिया।
इन देशों की कर रहे जासूसी
अमेरिका ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि चीन ने ज़ासूसी ग़ुब्बारों की मदद से कई देशों को निशाना बनाया है। इन देशों में भारत, जापान, फ़िलिपींस और वियतनाम जैसे देश भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : तवांग मठ के भिक्षु ने जताया पीएम मोदी पर भरोसा कहा, ‘पीएम मोदी किसी को नहीं बख्शेंगे