Advertisement

India China Clash: तवांग मठ के भिक्षु ने जताया पीएम मोदी पर भरोसा कहा, ‘पीएम मोदी किसी को नहीं बख्शेंगे

Share
Advertisement

9 दिसंबर को अरूणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी । इस दौरान दोनों पक्षों के कुछ सैनिक जख्मी हो गए थे । इस मुद्दे पर लगातार विवाद जारी है ।

Advertisement

इस बीच तवांग मठ ने इस मसले पर भारतीय सेना को अपना समर्थन दिया है । तवांग मठ के भिक्षु लामा येशी खावो ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया है । भिक्षु ने कहा कि हम भारतीय सेना का समर्थन करते हैं।’

तवांग मठ के भिक्षु लामा येशी खावो ने कहा कि चीन की सरकार हमेशा दूसरे देशों के इलाकों पर नजर गड़ाए रखती है और यह पूरी तरह से गलत है । उनकी नजर भारत की जमीन पर भी है । अगर वे दुनिया में शांति चाहते हैं तो उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।

तवांग मठ के भिक्षु लामा येशी खावो ने कहा कि ‘हमें पीएम मोदी की सरकार और भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है । सरकार और भारतीय सेना तवांग को सुरक्षित रखेगी । 1962 के युद्ध के दौरान भी इस मठ के भिक्षुओं ने भारतीय सेना की मदद की थी । चीनी सरकार का दावा बिल्कुल गलत है कि तवांग उसका हिस्सा है। तवांग भारत का अभिन्न अंग है।’

आपको बता दे कि जब से तवांग पर चीनी और भारतीय सैनिकों में झड़प हुई है । तभी से देश की राजनीति भी गरमा गई है । संसद में भी सरकार और विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *