Chhattisgarh: सीएम बघेल की प्रेस वार्ता में निकला सांप, कहा-‘चिंता मत करो बचपन में हमारी जेब में होता…’
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर में मीडिया कर्मियों से बात चीत कर रहे थे इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ जो थोड़ा डराने वाला है। अचानक से सीएम के पैर के नीचे एक सांप आ गया। सांप के यहां आ जाने से वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान सीएम बघेल ने लोगों को कहा कि सांप को मत मारो, बचपन में हम सांप को जेब में डालकर चलते थे इसे जाने दो। मीडिया कर्मियों से बात करने के दौरान सांप के आने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सीएम ने कहा कि यह पिरपिटी सांप है। चिंता मत करो इसे चोट मत पहुंचाओ। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। सांप को देखते ही भूपेश बघेल पीछे पलटे। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से सांप को न मारने की अपील की। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें:Chhattisgarh: 20 अगस्त को महासमुंद के दौरे पर रहेंगे CM बघेल, कई विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास