CG: आबकारी सब इंस्पेक्टर का ‘लेटर बम’ वायरल, लिखा- कांग्रेस नेत्री के ढाबे से शराब जब्त की तो विधायक ने दी गाली

Share

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के आबकारी उपनिरीक्षक का पत्र सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। वायरल पत्र 27 जनवरी 2022 का बताया जा रहा है। पत्र में आबकारी विभाग के अधिकारी ने भरतपुर सोनहत से कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो के खिलाफ शासकीय काम में बाधा उत्पन्न करने की शिकायत अपने उच्च अधिकारी से की है।

अवैध शराब बेचने की मिली सूचना

आबकारी अधिकारी ने शिकायत में लिखा कि मुखबिर की सूचना पर हाईवे ढाबा पर अवैध शराब बेचने की सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई करने के लिए मनेंद्रगढ़ पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ढाबे पर पहुंची थी। यहां से मध्यप्रदेश की अवैध शराब बरामद की गई थी। अधिकारी ने कहा कि कार्रवाई के दौरान विधायक गुलाब कमरो अपने दल-बल के साथ पहुंचे और मेरे व स्टाफ के साथ गाली गलौज की।

कहां फिंकवा दूंगा, पता नहीं चलेगा’

अधिकारी ने आरोप लगाया कि विधायक ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि ”तुम नहीं जानते कि ये होटल महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष का है। तेरी पोस्टिंग कब से है, तू मेरे से मिलने कभी आया क्या। एक बात ध्यान से सुन ले मेरे एरिया में मेरे से बिना पूछे छापा मारा, तो कहां फिंकवा दूंगा, पता नहीं चलेगा।” अधिकारी ने कहा कि गुलाब कमरो ने जब्त किए गए शराब को लेकर भी कार्रवाई नहीं करने दी और मेरा हाथ पकड़ कर मुझे होटल से बाहर निकाल दिया।

BJP ने साधा निशाना

इधर, पत्र वायरल होने के बाद भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि भाजपा पहले भी कह रही थी कि कांग्रेस के लोग ही अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं और इस पत्र के बाद जिस तरह से विधायक ने अधिकारियों को धमकी दी और गालीगलौज की, तो ऐसे जनप्रतिनिधि को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए और उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुचित्रा दास ने कहा कि हर जगह शराब बिक रही है। जब बाकी जगह शराब बंद हो जाएगी, तो उनके यहां भी बंद हो जाएगी।

विधानसभा में भी हुआ जमकर हंगामा

विधानसभा में अपनी ही सरकार के खिलाफ गुरुवार को कांग्रेस विधायकों ने अवैध बार के संचालन और अवैध शराब की बिक्री को लेकर जमकर हंगामा किया था। कांग्रेस विधायक ने अपने ही मंत्री से सवाल पूछे और क्लब बार को बंद करने की मांग मंत्री से इस पर विपक्ष के विधायकों ने भी जमकर चुटकी ली।

ये भी पढ़े: RRR के स्टार को छत्तीसगढ़ आने का न्योता, ​राम चरण से मिले CM भूपेश के सलाहकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *