हमारी मांगों पर सरकार को पहल करने ही पड़ेगी… धरने पर बैठे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ
Chhattisgarh News: बलरामपुर जिले में आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ के बैनर तले जिले के समस्त कार्यकर्ता सहायिका अपनी चार सूत्रीय मांग को लेकर एक दिवसीय धरने पर रहे और प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर जल्द मांग पूरी नहीं होने पर संघ के द्वारा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।
2 हजार से अधिक कार्यकर्ता एवं सहायिका
दरअसल प्रदेश आवाहन पर बलरामपुर जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ एवं संयुक्त संघ पीके करीब 2 हजार से अधिक कार्यकर्ता एवं सहायिका अपनी चार सूत्रीय मांग वेतन बढ़ोतरी, 50 प्रतिशत पर्यवेक्षक पद पर पदोन्नति एवं सेवा निर्मित होने पर राशि को लेकर साप्ताहिक बाजार परिसर में एक दिवसीय धरने पर रहे। कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं में इस दौरान काफी आक्रोश देखने को मिला साथ कार्यकर्ता सहायिकाओं ने महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़ों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
घर चलाना हो रहा मुश्किल
बता दे केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने चार प्रमुख मांग रखी है। कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं से विभाग का कार्य और अन्य विभागों के कार्यों को कराया जा रहा है। जिससे हम बहुत दुखी हैं, हमें वेतन भी कम दिया जाता है। ऐसे में घर चलाना अब मुश्किल पड़ रहा है। लगातार कई सालों से प्रशासन के सामने अपनी मांग को रख रहे हैं, इसके बावजूद प्रशासन हमारी मांगों को अनदेखा कर रहा है। मगर, अब हमारी मांगों पर सरकार को पहल करने ही पड़ेगी, नहीं तो सॉन्ग उग्र आंदोलन पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। वही ज्ञापन लेने पहुंचे तहसीलदार बलरामपुर ने कहा कि कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ के द्वारा अपनी प्रमुख चार मांगों को लेकर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम सोपा है इसे जल्द ही प्रेषित कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : सीएम मोहन यादव आज इंदौर में देंगे कई सौगातें… 26 लाख बहनों को 55 करोड़ रूपए करेंगे ट्रांस्फर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप