CHHATTISGARH  ELECTIONS:  पहले चरण के लिए थमा प्रचार, 20 सीटों पर 233 उम्मीदवार

CHHATTISGARH  ELECTIONS

CHHATTISGARH  ELECTIONS

Share

CHHATTISGARH  ELECTIONS: छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण का मतदान होने वाला हैं। जिसको  लेकर संबधित विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार थम चुका है। कल 20 विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर वोटिंग होने जा रही हैं।

CHHATTISGARH  ELECTIONS: पहले फेज की इन 5 हॉट सीटों पर सबकी नजर

छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज चुका हैं। कल के सियासत में कई दिग्गजों का भाग्य दांव पर लगा हैं। जिसका फैसला जनता जनार्धन वोटों के जरिए करने वाली हैं। पहले फेज में होने वाले मतदान को लेकर छत्तीसगढ़ की पांच हॉट सीट हैं। जिसमें कवर्धा, राजनंदगांव, चित्रकोट, कोंडागांव और कोंटा की सीटें शामिल हैं। यह वह सीट है जहां से छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतरे हैं।

CHHATTISGARH  ELECTIONS: किसके सर पर जनता का हाथ, कौन जीतेगा पहले फेज़ का चुनाव

7 नवंबर को छत्तीसगढ़ में पहले फेज़ का चुनाव होने जा रहा हैं। 20 विधानसभा क्षेत्रों में से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और संवेदनशील मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। पहले फेज़ के 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार हैं, जिनमें 198 पुरुष और 25 महिला हैं। प्रथम चरण के लिए 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता और 69 तीसरें लिंग मतदाता शामिल हैं. प्रहले चरण में निर्वाचन के लिए कुल 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से 10 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक और 10 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. इनमें पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। वहीं मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे।

ये भी पढ़ें: महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में चुनाव आयोग जाएगी कांग्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *