Chhattisgarh: CM बघेल ने BJP को बताया भ्रष्टाचारी बोले- अन्याय करने वालों…

CM बघेल

CM बघेल

Share

Chhattisgarh: हनुमान जयंत पर पीएम मोदी का दिया एक बयान सुर्खियों में बना हुआ है। उन्होंने कहा ” हनुमान जी राक्षसों के सामने कठोर हो जाते है। उसी तर्ज पर बीजेपी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कठोर हो जाती है।” पीएम मोदी के इस बयान पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी है। सीएम बघेल ने बीजेपी को ही भ्रष्टाचारी बताया है और कहा कि अन्याय जो करेगा उसको सजा हनुमान जी देते हैं।

बीजेपी ने गुरुवार अपना 44वां स्थापना दिवस मनाया था। इस अवसर पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी ने देशभर के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। ऐसे में पीएम मोदी ने विपष्क्ष पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा ” हनुमानजी सब कुछ कर सकते हैं। सबके लिए करते हैं, लेकिन अपने लिए कुछ नहीं करते। यही बीजेपी की प्रेरणा है।

एक और प्रेरणा हैं जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा था तो वो उतने ही कठोर भी हो गए थे। इसी प्रकार जब से भ्रष्टाचार की बात आती है, जब परिवारवाद की बात आती है, कानून व्यवस्था की बात आती है तो बीजेपी उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है। मां भारती को इन बुराइयों से मुक्ति दिलाने के लिए कठोर होना पड़े तो कठोर हों।”

सीएम भूपेश बघेल का पलटवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर विपक्ष की तरफ से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार कर मीडिया को कहा ” हनुमान जी तो सबके हैं. ज्ञान शक्ति और भक्ति के भंडार हैं। उनके बराबर कोई दूसरा नहीं है। अन्याय जो करेगा उसको सजा हनुमान जी देते हैं। लेकिन जो भ्रष्टाचारी है, वो सब लोग बीजेपी में जाते हैं, उसके बाद वो ठीक हो जाते हैं। हनुमान जी पहले उन्हीं को सजा देते हैं।”

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: सीएम बघेल सरहुल पर्व कार्यक्रम में शामिल, पगड़ी पहनाकर किया स्वागत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें