Chhattisgarh: नौकरी लगाने के नाम पर 1.20 लाख की रिश्वत, हुआ निलंबित

Chhattisgarh: सूरजपुर से एक मामला सामने आया है। प्रतापपुर ब्लॉक के पेंडारी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ड्रेसर को निलंबित कर दिया गया है। जहां सीएमएचओ डॉ आर. एस. सिंह ने कार्यवाही की है। दरअसल पेंडारी के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के आर एम ए (ग्रामीण स्वास्थ्य सहायक) का एक विडीयो वायरल हो रहा था। जिसमें एक अभ्यर्थी को नौकरी लगाने के नाम पर लगभग एक लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत लेने का विडियो था,
वायरल विडियो की जानकारी के मुताबिक़ पेंडारी स्थित स्वास्थ्य केंद्र में जीवन दीप समिति के द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए नियुक्ति करना था। ऐसे में स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ आरएमए विकास मिंज और ड्रेसर भगवान दास के द्वारा अभ्यर्थी के घर जाकर नौकरी लगाने के नाम पर रूपए लिए गए। जहां आरएमए विडियो में नजर आ रहे हैं। वीडियो में आरएमओ नौकरी नहीं होने पर रकम भी वापस देने की बात कर रहे हैं।
ऐसे में वायरल विडियो की जानकारी जिले के सीएमएचओ डा आर एस सिंह को मिलने के बाद जांच टीम गठित किया गया था। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ड्रेसर को निलम्बित कर दिया गया। वही आर एम ए के विरुद्ध कार्यवाही के लिए शासन स्तर पर जांच रिपोर्ट भेज दिया गया है।
रिपोर्ट- अमिर खान
ये भी पढ़ें:Chhattisgarh: रायगढ़ पहुंचे खड़गे, पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर बरसे