Chhattisgarh: केंद्र सरकार बदले की भावना से प्रेरित होकर कर रही राजनीति – अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव

अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव
Chhattisgarh: एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ विश्राम गृह में छत्तीसगढ़ पर्यटक मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने राहुल गांधी की सांसद सदस्यता समाप्त होने पर पत्रकरो से चर्चा करते हुए बड़ा आरोप लगाया है। अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव कहा कि जिस प्रकार से केंद्र सरकार तानाशाह रवैया अपनाते हुए सरकारी एजेंसी और राहुल गांधी के साथ पक्षपाती और बदले की भावना से कार्यवाही कर रही है। ऐसे में राहुल गांधी के साथ देश की जनता एवं कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता साथ में खड़ा है।
आपको बता दें कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त होने के बाद कांग्रेस पार्टी पूरे देश में आंदोलन की राह पर निकल पड़ी है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश के जिला स्तरीय प्रेस वार्ता करते हुए केंद्र सरकार की कुनीतियों और बदले की राजनीति को लेकर पत्रकारों के बीच बात रखी गई।
इसी परिपेक्ष में जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ पीडब्ल्यूडी (PWD) रेस्ट हाउस में अटल श्रीवास्तव अध्यक्ष, पर्यटन मंडल कैबिनेट मंत्री ने प्रेस वार्ता रखी। जिस प्रकार से राहुल गांधी के मानहानि की सजा पर केंद्र सरकार बदले की भावना से प्रेरित होकर राजनीति कर रही है। साथ ही तानाशाह रवैया अपनाते हुए संसद की सदस्यता समाप्त की है। जिसको लेकर केंद्र सरकार के इस रवैये का विरोध छत्तीसगढ़ प्रदेश के साथ देश की कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता कर रहा है।
रिपोर्ट- मनोज श्रीवास्तव
ये भी पढ़े: Chhattisgarh: आदिवासी समाज ने BJP प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास का फूंका पुतला…