देशभर में लोक आस्था के साथ महापर्व छठ मनाया जा रहा है, इसी मौके पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति के साथ कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं
नई दिल्लीः देशभर में लोक आस्था का प्रसिद्ध त्योहार छठ आज भारत के कई अलग-अलग राज्यों में धार्मिक आस्था और समर्पण के साथ मनाया जा रहा है। छठ पूजा के तीसरे दिन आज डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।
जिसके बाद कल उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व का समापन होगा और तमाम भक्त 36 घंटे का निर्जला व्रत समाप्त करेंगे। मालूम हो कि इस देश के विभिन्न नदी घाटों पर अर्घ्य देने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
जानकारी के अनुसार, पूर्वांचलियों का सबसे बड़ा और पवित्र त्योहार बिहार, यूपी के सीमावर्ती क्षेत्रों और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एनसीआर के साथ साथ पूरे देश में मनाया जाता है। वहीं कल राजधानी में छठ पूजा के अवसर पर चिराग दिल्ली के दशहरा ग्राउंड में महिलाओं ने खरना पूजन किया।
इसके साथ ही सरकार ने भी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे कोरोना वायरस के जुड़ें तमाम नियमों का पूरी तरह से पालन करें। इस पावन पर्व पर राष्ट्रपति के साथ साथ कई नेताओं ने छठ की शुभकामनाएं दी है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी बधाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने ट्वीट में लिखा है कि छठ पूजा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। यह पर्व प्रकृति, विशेषकर सूर्य व जल पर हमारी निर्भरता को स्वीकारने का भी अवसर है। मेरी कामना है कि यह त्योहार हमारी सांस्कृतिक विरासत को सबल बनाने के साथ-साथ पर्यावरण-संरक्षण के हमारे प्रयासों को भी सुदृढ़ बनाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट में छठ पर्व पर बधाई देते हुए कहा उत्तम स्वास्थ्य और सुख की कामना की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- सूर्योपासना के महापर्व छठ की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं। छठी मइया हर किसी को उत्तम स्वास्थ्य और सुख-सौभाग्य प्रदान करें।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी राहुल ने दी बधाई
मालूम हो कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस पावन पर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए अपने में ट्वीट में संदेश लिखा और कहा सूर्य का अर्घ्य छठी माँ का शुभ आशीष व परिवारजनों का साथ छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ।