हेली टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग पर सीएम धामी सख्त, नागरिक उड्डयन विभाग के अफसरों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के निदेशक मण्डल की आठवीं बैठक हुई। बैठक में सचिव नागरिक उड्डयन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा ने प्रेजेंटेशन के जरिए विभाग के कार्यकलापों की जानकारी दी। बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में हेली सेवाओं के विस्तार के साथ ही दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के निर्देश दिये ।
मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा के दौरान हेली टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग रोकने के लिए भी कारगर व्यवस्था बनाने को कहा। सीएम ने कहा कि हेली टिकटों की बुकिंग की व्यवस्था आईआरसीटीसी के जरिए कराई जाए। साथ ही मुख्यमंत्री ने जौलीग्रांट के साथ ही पंतनगर एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की व्यवस्था और अवस्थापना सुविधाओं के विकास पर ध्यान देने को कहा है। बैठक में सीएम धामी ने मुख्य रूप से ये निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बेहतर हवाई सुविधाएं देकर लोगों को उत्तराखण्ड आने के लिये प्रेरित करना होगा। ऐसा माहौल बनाना होगा जिससे उत्तराखण्ड आना लोगों की आदत बने। मुख्यमंत्री ने कहा कि फ्रेंडली स्टेट के रूप में पहचान के साथ राज्य में पर्यटन और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिले इसके लिये सबको मिलकर प्रयास करने की जरूरत है।